Pitbull Attack in US: अमेरिका में पिटबुल कुत्तों ने 11 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, सिर की खाल और एक कान काटा
Pitbull Attack in US: बच्चे की मां एरिका गिलस्ट्रैप ने कहा कि उनके बेटे के शरीर का एक इंच भी ऐसा नहीं है, जिस पर कट या खरोंच न हो. उसने बताया कि हमले के बाद उनके बेटे की जिंदगी, वैसी नहीं हो पाएगी.

Pitbull Attack in US: अमेरिका के कोलंबिया, दक्षिण कैरोलिना में एक 11 साल के बच्चे पर तीन पिटबुल कुत्तों ने एक साथ हमला कर दिया. बच्चे का नाम जस्टिन गिलस्ट्रैप पिटबुल है. कुत्ते ने हमले के दौरान बच्चे की लगभग 70 फीसदी खोपड़ी की खाल को नोच दिया और एक कान को भी नोच फेंका. ये हमला उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने घर के बाहर शाम के समय साइकिल चला रहा था. वो पड़ोसी के घर के पास से गुजरा ही रहा था, उसी वक्त पड़ोसी के तीनों कुत्तों ने उसके ऊपर अटैक कर दिया, जिससे वो जमीन पर गिर गया.
पुलिस के आने तक उसके एक कान को कुत्तों ने नोच फेंका था. जस्टिन गिलस्ट्रैप के चचेरे भाई ने पुलिस को 911 पर कॉल करके बुलाया. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई को कुत्तों ने साइकिल से गिरा कर सड़क पर गिरा दिया और उसे सड़क के किनारे घसीटते हुए ले गया और जोरदार हमला शुरू कर दिया.
चारों तरफ खून फैला हुआ था
पीड़ित के चचेरे भाई ने कहा कि उसके भाई को जब कुत्ते काट रहे थे तो वो बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था. मैंने सोचा कि मेरा भाई अपने घर पर खेल रहा है, तभी मैंने देखा की तीन कुत्ते उस पर हमला कर रहे हैं और चारों तरफ खून फैला हुआ है. पुलिस ने जब कुत्ते के मालिक बर्ट बेकर से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके कुत्तों को साइकिल सवार लोगों का पीछा करना पसंद है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
कुत्ते यूं ही खुले में घूमते रहते हैं
जस्टिन की मां एरिका गिलस्ट्रैप ने कहा कि उनके बेटे के शरीर का एक इंच भी ऐसा नहीं है जिस पर कट या खरोंच न हो. उसने WRDW को बताया, "हमले के बाद उनके बेटे की जिंदगी, वैसी नहीं रह पाएगी, जैसी पहले थी. मेसन की मां केली एगुइलर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब परिवार ने बेकर के कुत्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन किसी ने कभी कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी के कुत्ते यूं ही खुले में घूमते रहते है. वो बाहर रहते और बंधे भी नहीं रहते हैं. एरिका के फेसबुक के मुताबिक, जस्टिन बुखार से पीड़ित है और अभी सर्जरी हुई है, जहां उसके पैर और खोपड़ी से कुछ त्वचा हटा दी गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

