क्रिसमस पर एक कंपनी अपने हर कर्मचारी को दे रही है लाखों रुपए
अमेरिका से आई एक ख़बर में पता चला है कि यहां के एक सीईओ ने अपने कर्मचारियों को क्रिसमस पर कम से कम 20,000 डॉलर (14 लाख़ रुपए) तक का बोनस देने का फैसला किया है.
वॉशिंगटन: भारत में दिवाली के त्यौहार पर ऐसी ख़बरें गुजरात के सूरत से आती हैं जहां व्यापारी अपने कर्मचारियों को कभी घर तो कभी कार तोहफे में देते हैं. लेकिन अब एक ख़बर अमेरिका से आई है जहां एक सीईओ ने अपने कर्मचारियों को क्रिसमस पर कम से कम 20,000 डॉलर (14 लाख़ रुपए) का बोनस देने का फैसला किया है.
ईटी में छपी ख़बर के अनुसार ये बोनस कंपनी के हर कर्मचारी को दिया जाएगा. ऐसा करने जा रही कंपनी का नाम फ्लोरल क्राफ्ट है जो कि क्राफ्ट और फूलों के व्यापार से जुड़ी एक कंपनी है. कंपनी ने अपने 200 कर्मचारियों के लिए 4 मिलियन डॉलर (28,10,20,000 रुपए) के बोनस का एलान किया है.
इसकी घोषणा करते हुए कंपनी के लिए सीईओ लियो ने कहा कि ये बोनस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किए गए काम की सरहाना के तौर पर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "ये इस बात को ज़ाहिर करने के लिए है कि आपकी मेहनत पर हमारी नज़र है."
बोनस की रकम इस बात पर आधारित होगी कि कर्मचारी ने कंपनी के साथ कितना लंबा समय बिताया है. अगर कर्मचारी ने कंपनी में 40 साल बिताए हैं तो उसे 60,000 डॉलर (42,15,300 रुपए) तक का बोनस मिलेगा. लेकिन हर कर्मचारी को कम से कम 20,000 डॉलर मिलने की संभावना है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनस की ये रकम दो भागों में दी जाएगी. इसमें से पहला हिस्सा कर्मचारी के रिटायरमेंट फंड में चला जाएगा. वहीं, दूसरा हिस्सा उन्हें नकद में दिया जाएगा. रकम के पहले हिस्से के 75% रहने की संभवना है, वहीं जो रकम कैश में दी जानी है उसकी 25% रहने की संभवान है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक: फुल एपिसोड