समुद्र तट पर बिकिनी पहने लड़कियों के एक ग्रुप से एक शख्स के बाथिंग सूट्स को लेकर भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस शख्स का कहना था कि यंग बच्चों को पॉर्नोग्राफी नहीं देखनी चाहिए. दरअसल मिया और उसकी आठ दोस्त कोलोराडो के फोर्ट कॉलिन्स में बीच पर बिकिनी पहने मस्ती कर रही थी. इसी दौरान लोगान डोर्न नाम का एक शख्स वहां पहुंचा और बाथिंग सूट्स पहनने को लेकर उनसे बहस करने लगा.
वहीं मिया ने इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में शूट कर लिया और मंगलवार को अपने टिकटॉक अकाउंट @ggarbagefairy पर अपलोड भी कर दिया. मिया द्वारा अपलोड किया गया ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे Reddit पर भी शेयर किया जा चुका है.
शख्स लड़कियों के ग्रुप को बिकिनी पहनने पर बहस करता है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉर्न नाम का शख्स महिलाओं से उनके पहनावे को लेकर बहस करते हुए कहता है कि, "आप इस तरह से क्यों कपड़े पहनते हैं?" आप अपनी पूरी बॉडी दिखा रही हैं.और यह एक थॉन्ग और ब्रा ही है. वहीं क्लिप में ऑफ-कैमरा बोलते हुए, लड़कियों के ग्रुप में से एक कहती है कि, "हम बीच पर अपने बाथिंग सूट में हैं, हमें अकेला छोड़ दो." लोगान महिलाओं को यह कहते हुए बहस करना जारी रखता है कि 'अमेरिका में बोलने की स्वतंत्रता है' - हालांकि वह पब्लिक बीच पर बिकिनी पहनने की उनकी स्वतंत्रता से कोई इत्तेफाक नहीं रखता है. वह उन्हें कहता है कि एक दिन ऐसा आने वाला है जब आप गॉड के साथ आमने-सामने करने वाले हैं. '
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
गौरतलब है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं लड़कियो के बिकिनी पहनने पर टोकने वाला शख्स लोगान अब लोगों के निशाने पर आ गया है और उस पर युवतियों को गलत तरीके से परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है और उसे लड़कियों से माफी मांगने के लिए भी कहा जा रहा है.
लोगान ने अपना पक्ष रखते हुए शेयर की वीडियो
वहीं लोगान ने कहानी का 'अपना पक्ष' शेयर करते हुए अपना खुद का वीडियो पोस्ट किया है. वह कहता है कि कहानी का मेरा पक्ष है, मैं एक बीच पर था और मैं परिवार के सदस्यों के साथ था, सभी अलग-अलग उम्र, मेरी उम्र से लेकर कॉलेज की उम्र तक, सभी तरह से ... दो साल की बच्ची भी थी. एक समय, उनके परिवार में किसी ने कहा कि वे आगे जाना चाहते हैं क्योंकि पास में 'कॉलेज की उम्र की लड़कियां बहुत ज्यादा शो कर रही हैं'
'उस समय वहां मुझे काफी गुस्सा आ गया है, और पवित्र आत्मा द्वारा मुझे साहस दिया गया कि मैं जाकर इन महिलाओं का सामना करूं और सच बोलूं कि, तुम जो पहन रहे हो वह है नौ साल के लड़का या छह साल के लड़का के लिए ठीक नही है. कम उम्र में पोर्नोग्राफी से परिचित होने के कारण, इसने मुझे नष्ट कर दिया और मुझे उस क्षण में यंग आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए ही गुस्सा आया था.
लोगान ने लड़कियों के ग्रुप से माफी मांगने से किया इंकार
लोगान आगे कहता है कि, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा, मैं सच्चाई पर खड़ा रहूंगा, मैं परमेश्वर के वचन पर खड़ा रहूंगा.'वह कहता है कि, "हमारा समाज नैतिकता, अश्लील साहित्य और वासना के इस तरह के पतन पर है."गौरतलब है कि लोगन ने अपने वीडियो पर कमेंट्स को बंद कर दिया है जबकि मिया के वीडियो में कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है.
ये भी पढ़ें