'मरना चाहती है क्या?', अमेरिकी एयरफोर्स के अधिकारी ने छोटी सी गलती को लेकर नाबालिग लड़की पर तान दी बंदूक
US Gun Crime: अमेरिका में बंदूकों का इस्तेमाल बहुत आम है. अमेरिका में बंदूक खरीदना काफी आसान है. वहां आए दिन गोलीबारी की घटना होती रहती है, लेकिन एक मामले में रक्षक ही भक्षक बन गया.
!['मरना चाहती है क्या?', अमेरिकी एयरफोर्स के अधिकारी ने छोटी सी गलती को लेकर नाबालिग लड़की पर तान दी बंदूक US Air Force sergeant points gun on minor girl facing Investigation 'मरना चाहती है क्या?', अमेरिकी एयरफोर्स के अधिकारी ने छोटी सी गलती को लेकर नाबालिग लड़की पर तान दी बंदूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/6c0e42d361c818b314c7ee3549cc728a1703917618163843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Air Force: अमेरिकी वायु सेना के एक अधिकारी को एक नाबालिग लड़की पर बंदूक तानने की वजह से आलोचनाओं से गुजरना पड़ रहा है. ये घटनाएं एरिजोना राज्य के सरप्राइज की है. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. अदालती दस्तावेज़ों के मुताबिक, वीडियो में नौसेना का सार्जेंट चार्ल्स बैस एक लड़की पर हैंडगन तान देता है और पूछता है कि क्या वह "मरना चाहती है."
घटना 5 दिसंबर को सुबह करीब 8:45 बजे की है. ये घटना जिस लड़की के साथ हुई, उसका नाम शिआना बंबा है. अदालत में बंबा ने बताया कि उन्होंने गलती से ट्रैफिक रेड लाइट क्रॉस कर लिया था.
ट्रिगर पर थी अंगुली
बंबा ने कहा कि चार्ल्स बैस ने उनके ऊपर दो बार बंदूक तानी थी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जब चार्ल्स ने दूसरी बार बंदूक तानी तब उनकी उंगली ट्रिगर पर था. इसके बाद 15 सितंबर को चार्ल्स को गिरफ्तार कर लिया गया. जब उससे पूछा गया कि जब उसे इस बात का एहसास था कि लड़की नाबालिग है तो फिर उसने फिर से बंदूक क्यों तान दी.
इस सवाल पर चार्ल्स ने कथित तौर पर कोई सफाई नहीं दी. उसने किसी तरह का बयान देने से इनकार भी कर दिया. चार्ल्स पर हथियार से हमला करने सहित कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. सरप्राइज़ पुलिस विभाग और अमेरिकी वायु सेना इस घटना की जांच कर रहे हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि उसे किस जेल में रखा गया है.
AIR FORCE:
— Orbital News (@orbital_news) December 30, 2023
The 40-year-old sergeant, identified as Charles Bass was arrested after allegedly being seen in footage threatening to kill a 19-year-old woman for her driving on December 5th.
Bass was taken into custody by the Surprise Police Department, US Marshals, and the Air… pic.twitter.com/sAGP4kXQrl
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)