वाशिंगटनः अमेरिका और चीन, दोनों देशों के बीच एक दूसरे की विमानन कंपनियों की उड़ानों को दोगुना करने पर सहमत हो गए हैं. माना जा रहा है कि इस समझौते से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को लेकर पैदा हुआ गतिरोध घटेगा.


अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि चीन के उड्डयन प्राधिकरण ने इस हफ्ते अमेरिकी विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड’ और ‘डेल्टा’ के परमिट में विस्तार करने का फैसला किया है.


इस घोषणा के तुरंत बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने चार सितंबर से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से चीन के शंघाई के बीच हफ्ते में दो के बजाय चार उड़ानों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की. हालांकि, डेल्टा ने तत्काल समझौते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.


मंत्रालय ने बताया कि इसी तरह चीन की एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एय लाइंस, चाइना साउथ एयरलाइंस और शियामेन एयरलाइंस सप्ताह में चार के बजाय आठ उड़ानों का परिचालन अमेरिका के लिए कर सकेंगी.


यह भी पढ़ें-


Covid-19 के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात ने किया तीसरे चरण के मानव परीक्षण का एलान


Coronavirus: दुनियाभर में अबतक 2.22 करोड़ लोग संक्रमित, 24 घंटे में आए 2.52 लाख मामले, 6287 की मौत