U.S. Announces 500 New Sanctions Against Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार (23 फरवरी 2024) को रूस के खिलाफ नए सिरे से 500 से अधिक नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. इसके पीछे की वजह यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने और रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की हिरासत में मौत बताई गई है. अमेरिकी प्रेसिडेंट के मुताबिक इस नियम के तहत नवेलनी की मौत के जिम्मेदार लोगों और रूसी सेना को निशाना बनाया गया है.
आक्रामकता को आक्रामकता दिखाना पड़ रहा है भारी
बाइडन के बयान के अनुसार ये प्रतिबंध सुनिश्चित करते हैं कि दूसरे देश पर आक्रामकता दिखाना और घरेलू स्तर पर दमन करना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए भारी कीमत चुकाने जैसा है. अमेरिकी प्रेसिडेंट द्वारा रूस के खिलाफ यह प्रतिबंध नवेलनी के निधन के बाद आए हैं. हाल ही में पुतिन के कट्टर आलोचक नवेलनी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
100 फर्मों और व्यक्तियों पर लगे कड़े प्रतिबंध
अमेरिका ने रूस के करीब 100 फर्मों और व्यक्तियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. यही नहीं यूरोपीय संघ ने भी रूस के करीब 200 कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध का ऐलान किया है.
रूसी विदेश मंत्रालय का आया बयान
अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए लगाए जाने के बाद रूसी विदेश मंत्रालय का भी बयान आया है. जारी किए गए बयान में बोला गया है कि रूस में प्रवेश से प्रतिबंधित यूरोपीय संघ के अधिकारियों और नेताओं की सूची को और बढ़ा दिया गया है.
पहले योजना बना रहा था अमेरिका
इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि यूक्रेन पर लगातार हमले को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका रूस पर कुछ कड़े प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है. वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया था कि अमेरिका, रूस और उसके समर्थकों एवं उसकी युद्ध मशीनों पर कड़ा प्रहार करने वाले है.