वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका ने जानलेवा कोरोनो वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा करने वाले चार उम्मीदवारों को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) के प्रमुख स्टीफन हन ने यह जानकारी दी. हन ने कल (मंगलवार) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना के चार टीकों (वैक्सीन) को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है. वहीं छह और वैक्सीन हमारी पाइपलाइन में है.


उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस की चार वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल के लिए अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा छह अन्य हमारी पाइपलाइन में हैं.'


जनवरी 2021 तक कोरोना वैक्सीन की 300 मिलियन खुराक वितरित करना चाहता है अमेरिका 


अमेरिकी प्रशासन ने मई में स्वास्थ्य और रक्षा विभागों की एक संयुक्त परियोजना में ऑपरेशन वार्प स्पीड (Operation Warp Speed) की शुरुआत की थी. इसके मुख्य उद्देश्य जनवरी, 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन की 300 मिलियन खुराक (doses) वितरित करना है.


US के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यह कोई निश्चितता नहीं है कि संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफल होगा. हालांकि, वैक्सीन पर प्रभावशाली डेटा इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध हो सकता है.


अमेरिका में कोरोना से भयावह है स्थिति


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक एक करोड़, चार लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पांच लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि 56 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से ही देखने को मिले हैं. यहां अब तक 26 लाख, 81 हजार, 527 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक लाख 28 हजार 774 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें- 


नेपाल के पीएम ओली के बयान पर प्रचण्ड ने कहा- भारत ने नहीं, मैंने आपसे इस्तीफा देने को कहा है


कोरोना वायरस से जुड़ी राहत की खबर, देश में रोगियों के ठीक होने की दर 60 फीसदी के करीब पहुंची