USA Army On Covid Vaccination: अमेरिकी सेना ने उन सभी सैनिकों को सेना से निष्कासित करने का आदेश दिया है जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगाने से इंकार कर दिया था. सेना के सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ ने एक बयान में कहा कि इस समय बिना टीकाकरण के सैनिक अमेरिकी सेना के लिये बड़ा खतरा हैं और उनके कारण सेना, उसके कर्मचारियों की सैन्य क्षमता खतरे में पड़ सकती है इसीलिये हम उनको वैक्सीन लगवाने या फिर सेना से बाहर चले जाने को कह रहे हैं.
तीन हजार से अधिक सैनिकों को किया जा सकता है बर्खास्त
क्रिस्टीन ने बताया कि इस वजह से सेना के करीब 3,000 से अधिक सैनिकों को छुट्टी दी जा सकती है. गौरतलब है कि 2021 के अंत तक सेना में 4, 82,000 सक्रिय कर्मचारी ड्यूटी पर थे. मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने की तारीख जनवरी 26 तक दो बटालियन कमांडर सहित कुल छह हाई रैंकिंग अधिकारियों को कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण से इनकार करने के बाद उनको उनके पदों से हटाया जा चुका है.
सेना ने उन सभी 3,073 सैनिकों को लिखित रूप में चेतावनी जारी करके फटकार लगाई है. जिन्होंने टीका लगाने से इंकार कर दिया है. गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना ने अक्टूबर के मध्य में घोषणा की कि जिन कर्मियों ने कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण से इनकार कर दिया है उन्हें सैन्य बल से निष्कासित कर दिया जाएगा.
यूएस नेवी ने सौ से अधिक कर्मचारियों को वैक्सीनेसन नहीं कराने पर निकाला
उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि नेवी महामारी के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील है क्योंकि इस जोखिम के कारण केवल एक अकेला व्यक्ति पूरे जहाज और पनडुब्बी को संक्रमित कर सकता है. इसलिये हम कोविड टीकाकरण नहीं कराने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे. बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में नौसेना ने कहा कि उसने अभी तक 118 लोगों को कोविड टीकाकरण से इनकार करने के कारण ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया है.