US Covid-19: कोरोना वैक्सीन न लेने वाले अमेरिकी सैनिकों पर होगी कार्रवाई, 3000 से अधिक सैनिक किए जा सकते हैं सेवामुक्त
US Army Vaccination: अमेरिकी सेना के सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ (Christine Wormuth) ने एक बयान में कहा है कि बिना टीके लगाए सैनिक (Unvaccinated Soldiers) सैन्य बलों की क्षमता को जोखिम में डाल सकते हैं.
![US Covid-19: कोरोना वैक्सीन न लेने वाले अमेरिकी सैनिकों पर होगी कार्रवाई, 3000 से अधिक सैनिक किए जा सकते हैं सेवामुक्त US army to let go of Unvaccinated Soldiers who refuse to take covid-19 vaccine US Covid-19: कोरोना वैक्सीन न लेने वाले अमेरिकी सैनिकों पर होगी कार्रवाई, 3000 से अधिक सैनिक किए जा सकते हैं सेवामुक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/395fed0137dce186f62b9b5d3a821dd9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 Vaccination: अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच वैक्सीन न लेने वाले अमेरिकी सैनिकों पर कार्रवाई की बात कही गई है. अमेरिकी सेना ने बुधवार को घोषणा की कि वह अनिवार्य कोविड-19 टीकाकरण नियम का पालन करने से इनकार करने वाले सैनिकों को बर्खास्त करना शुरू कर देगी. सेना के सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ (Christine Wormuth) ने एक बयान में कहा है कि बिना टीके लगाए सैनिक (Unvaccinated Soldiers) सैन्य बलों की क्षमता को जोखिम में डाल सकते हैं. हम उन सैनिकों को अलग करने की कार्यवाही शुरू करेंगे जिन्होंने टीका लगाने के आदेश को मानने से इनकार किया है.
टीका न लेने वाले अमेरिकी सैनिकों पर होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक हजारों की संख्या में अमेरिकी सैनिकों ने टीकाकरण नहीं कराया है. सेना के सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ (Christine Wormuth) के मुताबिक 3000 से अधिक सैनिकों को डिस्चार्ज किया जा सकता है. साल 2021 के अंत तक सेना में 482,000 जवान सक्रिय तौर पर ड्यूटी पर तैनात थे. 26 जनवरी तक, दो बटालियन कमांडरों सहित छह हाई रैंक अधिकारियों को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण से इनकार करने के लिए उनके पदों से हटा दिया गया था. सेना ने उन 3,073 सैनिकों को लिखित रूप से फटकार लगाई है जिन्होंने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Galwan घाटी में भारतीय सैनिकों से झड़प के दौरान तेज धार में बह गए थे चीन के 38 जवान, रिपोर्ट में खुलासा
अमेरिकी सेना 3 हजार से अधिक जवानों को कर सकती है बाहर
इससे पहले अमेरिकी नौसेना ने पिछले साल अक्टूबर के मध्य में घोषणा की थी कि जिन कर्मियों ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण (Vaccination) से इनकार किया है उन्हें सेना से निष्कासित कर दिया जाएगा. अमेरिकी नौसेना का मानना था कि थोड़ी सी भी लापरवाही से समुद्र में पूरे जहाज या पनडुब्बी पर सवार लोगों को संक्रमित कर सकता है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक 1.4 मिलियन सक्रिय तौर से ड्यूटी पर तैनात अमेरिकी सैन्य कर्मियों में से करीब 97 फीसदी को कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है.
ये भी पढ़ें: Ukraine संकट के बीच अमेरिका ने 2000 सैनिकों को पोलैंड और जर्मनी भेजा, कहा- सैनिकों की तैनाती का मकसद लड़ाई नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)