US Atlanta Shooting: अमेरिका के अटलांटा में हुई गोलीबारी, एक की मौत चार घायल, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
US Shooting: अमेरिका में बीते कुछ सालों में गोलीबारी की घटनाओं में काफी उछाल आया है. एक हालिया मामले में पुलिस ने गोलीबारी करने वाले डिओन पैटरसन को पकड़ा है, जो एक पूर्व यूएस कोस्ट गार्ड्समैन है.
US Atlanta Shooting Man Arrested: अमेरिका (America) ने आए दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही है. पिछले महीने अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें कई मासूमों की जान चली गई थी. इसके बाद अमेरिका के अटलांटा (Atlanta) में बुधवार (3 मई) को एक 24 साल के युवक ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. ये गोलीबारी अटलांटा के एक मेडिकल बिल्डिंग में हुई थी. इसमें 1 की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अटलांटा पुलिस विभाग ने गिरफ्तार युवक की पहचान डिओन पैटरसन (Deion Patterson) नाम के 24 साल के युवक के तौर पर की है. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को गोलीबारी के कई घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में वह हाथ में बंदूक के साथ नजर आ रहा था और उसने घटनास्थल से भागने के लिए एक गाड़ी भी चोरी की थी.
गोलीबारी के कई घंटों बाद हमलावर पकड़ा गया
डिओन पैटरसन एक पूर्व यूएस कोस्ट गार्ड्समैन है. पुलिस ने गोलीबारी के कई घंटों बाद कॉब काउंटी में पैटरसन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रमुख डारिन शिरबौम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले में पीड़ित सारी महिलाएं ही थी. सारी पीड़ित महिलाएं हॉस्पिटल के वेटिंग एरिया में बैठी हुई थी.
BOLO - Suspect is still at large. pic.twitter.com/M8GkXa8dmM
— Atlanta Police Department (@Atlanta_Police) May 3, 2023
पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमलावर की मां भी गोलीबारी के वक्त कमरे में मौजूद थी, लेकिन वो हमले का शिकार नहीं हुई. पुलिस ने ट्विटर पर संदिग्ध की चार तस्वीरें पोस्ट की. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि हमलावर दरवाजे की ओर बढ़ने के बाद हाथ उठाकर लोगों को इशारा करता है.
हॉस्पिटल के अधिकारियों ने की मदद
अटलांटा पुलिस ने कहा कि मेडिकल बिल्डिंग के अंदर शुरुआती घटना के बाद किसी अन्य तरह की गोलीबारी नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित 4 पीड़ितों के बारे में जानते हैं. उनमें से तीन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, चौथे को मृत घोषित कर दिया गया है. हमले के बाद पुलिस हमलावर को ढूंढने के लिए एक्टिव हो गई. हमलावर को पकड़ने में नॉर्थ साइड हॉस्पिटल के अधिकारियों ने भी तकनीकी रूप से पुलिस की मदद की.
ये भी पढ़ें:US Shooting:अमेरिका के फिर गोलीबारी, घर के अंदर 5 लोगों की गोली मारकर हत्या