US B-1 Lancer Bomber: US में B-1 Lancer Bomber हुआ क्रैश! प्लेन में मौजूद चारों मेंबर कैसे हैं जानिए
US B-1 Lancer Bomber: B-1 एक ट्रेडिशनल सुपरसोनिक Bomber है, जो पहली बार 1980 के दशक में US एयर फोर्स की सेवा में आया था. इसका इस्तेमाल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी वायुसेना की तरफ से किया जाता है.
US Air Force B-1 Lancer Bomber Crashed: अमेरिका में गुरुवार (4 जनवरी) को अमेरिकन एयर फोर्स का B-1 Lancer Bomber लैंड करते वक्त क्रैश हो गया. AP की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना शाम के करीब 6 बजे साउथ डकोटा में मौजूद एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस में हुआ, जब क्रू मेंबर ट्रेनिंग कर रहे थे. हालांकि, इस दुर्घटना में B-1 Lancer Bomber में बैठे चारों क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. इस बात की सूचना यूएस एयर फोर्स ने दी. इस पर फ्लाई जोन की स्थिति पर रिकॉर्ड रखने वाले एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना के वक्त आसमान में विजिबिलिटी बहुत कम थी और तापमान भी बहुत कम था.
साउथ डकोटा में हुए दुर्घटना के बाद यूएस एयर फोर्स ने जानकारी दी कि दुर्घटना के जांच के लिए टीम का गठन हो चुका है. हमें जल्द ही जानकारी मिलेगी कि दुर्घटना के पीछे की मुख्य वजह क्या थी?
1980 के दशक में US एयर फोर्स में शामिल हुआ
B-1 एक ट्रेडिशनल सुपरसोनिक Bomber है, जो पहली बार 1980 के दशक में US एयर फोर्स की सेवा में आया था. इसका इस्तेमाल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी वायुसेना की तरफ से किया जाता है. इसके अलावा अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने अभियानों में करीबी हवाई सहायता मिशन को ऑपरेट करने के लिए किया था. हालांकि, ये बॉम्बर परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करता है.
शुरुआती दौर में B-1 Lancer Bomber की संख्या 100 के करीब थी. हालांकि आज के वक्त में 60 से भी कम B-1 Lancer Bomber टेक्सास में डाइस एयर फ़ोर्स बेस और एल्सवर्थ एयर फ़ोर्स बेस में एयर फोर्स की सर्विस के लिए मौजूद है.
ये भी पढ़ें:सुबह-सुबह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया में मचाई 'तबाही', नॉर्थ कोरिया ने दागे 200 गोले