240 साल तक इंतजार, अब इस बर्ड को मिला अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा, बाइडन ने दी मंजूरी
National Emblem of USA : बाल्ड ईगल के प्रतीक का इस्तेमाल 1782 से आधिकारिक रूप से दस्तावेजों में किया जाता है. हालांकि 240 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद इसे राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया.
National Bird of America: संयुक्त राज्य अमेरिका में हर एक दस्तावेज पर एक पक्षी का प्रतीक दिखता है. इस पक्षी का नाम बाल्ड ईगल है, जो कि अमेरिका का राष्ट्रीय प्रतीक कहा जाता है. लेकिन मंगलवार (24 दिसंबर) को इस पक्षी को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया है. पिछले 240 साल से अधिक समय से बाल्ड ईगल को संयुक्त राज्य अमेरिका में ताकत का प्रतीक माना जाता रहा है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका के सील के रूप में भी किया जाता है. लेकिन एक लंबे इंतजार के बाद बाल्ड ईगल को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी माना गया है.
कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा था बिल
बाल्ड ईगल को अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी मानने के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति जो बाइडन को एक बिल भेजा था. जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस के भेजे गए कानून पर हस्ताक्षर कर दिया. इसके बाद से ही सफेद सिर, पीली चोंच और भूरे शरीर वाले बाल्ड ईगल को संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी के रूप में दर्जा दिया गया है.
1782 में बाल्ड ईगल बना था राष्ट्रीय प्रतीक
बाल्ड ईगल का प्रतीक अमेरिका के ग्रेट सील पर दिखाई देता है. इसका इस्तेमाल 1782 से आधिकारिक रूप से दस्तावेजों में किया जाता है. अमेरिका की द ग्रेट सील में एक तरफ जैतून का पेड़ है, वहीं दूसरी तरफ तीर है. इसके अलावा इसपर ‘ई प्लुरिबस यूनम’ लिखा हुआ है और कई सितारे भी बनाए गए हैं.
अमेरिकी सरकार के मुताबिक, साल 1782 से ही कांग्रेस ने बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय प्रतीक (National Emblem) के तौर पर नामित किया था. जिसके बाद इसकी सील को दस्तावेजों और राष्ट्रपति ध्वज से लेकर सैन्य प्रतीक चिन्ह और अमेरिकी डॉलर समेत कई स्थानों पर इस्तेमाल किया जाने लगा.
अमेरिका में बाल्ड ईगल की कितनी है जनसंख्या
संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय प्रतीक बनाने के बावजूद बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा नहीं दिया गया था, लेकिन 240 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अमेरिका की राष्ट्रीय प्रतीक को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया है. बता दें कि बाल्ड ईगल नॉर्थ अमेरिका का पक्षी है. US Fish and Wildlife Service के मुताबिक, अमेरिका में 2020 में 3 लाख 16 हजार ईगल हैं. वहीं 71,400 घोंसले बनाने वाले जोड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका में घुसपैठ करने वालों को भेजा जाता है अपने देश, टिकट का खर्चा कौन देता है?