अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ बैन लगाया
प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति (एनपीसीएससी) की तरफ से हांगकांग के लोगों की अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की क्षमता को प्रभावित किया गया.
![अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ बैन लगाया US banned 14 senior Chinese officials अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ बैन लगाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/22204549/china.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले में अमेरिका ने सोमवार को चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया, जिनमें एक तिब्बती भी शामिल है. बताया जा रहा है कि अमेरिका आगे भी कई अन्य चीनी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रहा है.
प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति (एनपीसीएससी) की तरफ से हांगकांग के लोगों की अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की क्षमता को प्रभावित किया गया. प्रतिबंधों में वीजा पर रोक भी शामिल है. उन्होंने कहा कि एनपीसीएससी के 14 उपाध्यक्षों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है.
इससे पहले भी अमेरिका लगा चुका है बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग में उइगुर मुसलमानों के मानवाधिकार हनन के मामले में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. चीन पर पहले से ही उइगुर मुसलमानों के उत्पीड़न को लेकर गंभीर आरोप लगते रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
अब स्मार्टफोन से इतने मिनट में मिलेगा Covid-19 टेस्ट का रिजल्ट, वैज्ञानिकों ने विकसित की नई तकनीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)