(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका के ब्रुकलिन स्टेशन पर फायरिंग करने वाले हमलावर की हुई पहचान, पुलिस ने जारी की तस्वीर
ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले शख्स का नाम फ्रैंक जेम्स बताया गया है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सबवे स्टेशन पर हुई गोलीबारी के आरोपी की पहचान हो चुकी है. अमेरिकी पुलिस की तरफ से आरोपी हमलावर का नाम और तस्वीर जारी कर दी गई है. ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले शख्स का नाम फ्रैंक जेम्स बताया गया है, जो एक अश्वेत नागरिक है और उसकी उम्र 62 साल बताई गई है.
पुलिस ने जारी किया नंबर
अमेरिकी पुलिस की तरफ से आरोपी की तस्वीर और बाकी जानकारी शेयर करते हुए लोगों से कहा गया है कि, अगर इस शख्स को लेकर किसी भी तरह की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इसके लिए पुलिस ने अपना नंबर भी जारी किया है, जिस पर आरोपी की जानकारी दी जा सकती है.
10 लोगों को मारी थी गोली
इससे पहले न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया था कि, ब्रुकलिन में एक खाली यू-हॉल वैन मिली है, जिसकी जानकारी और लाइसेंस प्लेट नंबर उस वाहन से मेल खाता है, जिसकी मंगलवार को एक सबवे स्टेशन पर हुई गोलीबारी के संबंध में तलाश की जा रही थी. बता दें कि गैस मास्क पहने एक हमलावर ने मंगलवार 12 अप्रैल को ब्रुकलिन में एक सबवे ट्रेन में धुआं छोड़ने के बाद कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी थी. गोलीबारी के बाद पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. चश्मदीदों ने बताया कि, ट्रेन में धुआं भरा हुआ था. हर तरफ खून फैला हुआ था और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. इस गोलीबारी के बाद कम से कम 29 लोगों को गोली लगने, फेफड़ों में धुआं भरने और अन्य दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई गई थी.
ये भी पढ़ें - न्यूयॉर्क में फायरिंग के बाद अमेरिका को रास आया भारत का ये सिस्टम, ऐसी ही व्यवस्था लागू करने की हुई मांग