TEXAS SUV Accident: अमेरिका में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए दौड़ी कार, 8 की मौत, 10 घायल, वीडियो देखकर कांप जाएंगे!
US Car Accident: अमेरिका में बड़ी जानलेवा घटना हुई है. टेक्सास में तेज रफ्तार में जा रही कार ने सिटी बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचल डाला. टक्कर लगने से लोग काफी दूर जाकर गिरे...
![TEXAS SUV Accident: अमेरिका में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए दौड़ी कार, 8 की मौत, 10 घायल, वीडियो देखकर कांप जाएंगे! US BROWNSVILLE TEXAS A SUV driver hits crowd at Texas bus stop near canada border 8 people lost lives TEXAS SUV Accident: अमेरिका में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए दौड़ी कार, 8 की मौत, 10 घायल, वीडियो देखकर कांप जाएंगे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/81e9594825bc7192dd057397b3fe06f51683540689983636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Texas SUV Car Accident: अमेरिका के टेक्सास में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद डाला. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर है. वहीं, जिन लोगों की जान गई है, उनमें ज्यादातर प्रवासी हैं.
टेक्सास के पुलिस अधिकारी सैंडोवल ने घटना के बारे में बताया कि जिस कार ने लोगों को रौंदा वो SUV थी. घटना के बाद उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा, ''हालांकि वो ड्राइवर कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है. वो जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है. घटना में उसे भी चोटें आईं, जिसके चलते उसे भी अस्पताल में रखा गया है.'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाज के बाद उसे सिटी जेल में ट्रांसफर किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें
लोगों को रौंदने वाली SUV के ड्राइवर की अभी पहचान उजागर नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि उसके फिंगर प्रिंट्स और फोटो लेकर उसकी पहचान की जाएगी. घटना के वक्त वो नशे में तो नहीं था, इसका पता लगाने के लिए उसके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट ली गई है.
उधर, अमेरिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कार को सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. टेक्सास में हुई इस घटना के बाद अधिकारी जांच में जुटे हैं.
Seven people were killed when an SUV hit a bus stop in the US city of Brownsville, Texas. Six more were injured
— John Spectator (@johnspectator) May 7, 2023
A severe accident occurred near a shelter for migrants. According to one version, the driver knocked people down on purpose. He is detained.https://t.co/ZVb7MvVmPH pic.twitter.com/Mbv6LnTfrq
टक्कर मारने के बाद पलटी और 200 फीट तक फिसली
सोशल मीडिया कई लोगों ने बताया कि लोगों को टक्कर मारने के बाद SUV पलट गई थी और लुढ़कते हुए करीब 200 फीट दूर तक गई. अब अमेरिकन जांच अधिकारी इसका पता लगा रहे हैं कि वो एक हादसा था या जान-बूझकर टक्कर मारी गई थी. कार की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकता है कि ये घटना कितनी भयावह थी.
यह भी पढ़ें: US Gun Violence: टेक्सास के बाद अब इस अमेरिकी राज्य में हुई गोलीबारी, 17 साल की लड़की की मौत, आर्धा दर्जन लोग जख्मी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)