Famous Businessman of US Elon Musk: दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट से नाम बदलने की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने मस्क की बेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे नाम बदलने की इजाजत दे दी है. आपको बता दें कि दुनिया भर में मशहूर टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक हैं एलन मस्क (Elon Musk). मस्क की बेटी ट्रांसजेंडर हैं उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है जिसके बाद वो अपना नाम भी बदलना चाहती थी, जिसके लिए अब कोर्ट ने इजाजत भी दे दी है. 18 वर्षीय जेवियर अब विवियन जेना विल्सन के नाम से जाने जाएंगे. एक अंग्रेजी वेबसाइट टीएमजेड के अनुसार, कोर्ट ने उनके नाम में बदलाव करने की पुष्टि कर दी है.


आपको बता दें कि एलन मस्क की 18 वर्षीय बेटी जेवियर एलेक्जेंडर मस्क के नाम से जानी जाती थीं कोर्ट ने डॉक्यूमेंट्स के आधार पर उन्हें नाम बदलने की इजाजत दे दी है. कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक अब उन्हें जल्दी ही एक नया बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इसके पहले जेवियर ने अदालत में अपना नाम बदलने के लिए एक याचिका दाखिल की थी. जेवियर ने अपनी याचिका में लिखा था कि वो अपने बायोलोजिकल पिता से कोई भी संबंध नहीं रखना चाहती है.


जेवियर से विवियन जेन्ना बनी मस्क की बेटी
अपना लिंग चेंज करवा के जेवियर से विवियन जेन्ना विल्सन बने मस्क की बेटी ने कहा था, मैं अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ ना रहना चाहती हूं ना किसी प्रकार से उनसे संबंध रखना चाहती हूं. विवियन जैसे ही 18 साल की उम्र पूरी की वैसे ही ये याचिका डाली क्योंकि साल 2008 में उनकी मां के साथ एलन मस्क ने तलाक ले लिया था. दुनिया के सबसे अमीर शख्स कहलाने वाले एलन मस्क के 8 बच्चे हैं. जबकि एक बच्चे की जन्म के होते ही उसकी मौत हो गई थी. 


8 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क
इस तरह से दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति 8 बच्चों का पिता है. एलन मस्क के बच्चे मीडिया और सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं जिसकी वजह से वो इतनी ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहते हैं.आपको बता दें कि एलन मस्क ने फादर्स डे के दिन ट्वीट किया था कि वह अपने बच्चों से प्यार करते हैं. ट्रांसजेंडर मुद्दों पर एलन मस्क हमेशा से मुखर रहें हैं इसलिए उन्हें एंटी गे भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि वो फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के बड़े फैन हैं. इसके पीछे की वजह थी कि उन्होंने कथित तौर पर गे विरोधी बिल पेश किया था.


यह भी पढ़ेंः


Agneepath Scheme: 'अग्निपथ भर्ती' पर विपक्ष का विरोध तो सरकार ने किया बचाव, नाराज युवाओं को गिनवाए योजना के फायदे


Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका