How Vivek Ramaswamy met his Wife : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. उन्होंने एक भारतीय-अमेरिकी बायोटेक बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी को भी अपनी नई प्रशासनिक टीम में शामिल किया है. ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का दूसरा प्रमुख नियुक्त किया है. विवेक रामास्वामी ने हाल ही में अपनी राजनीतिक सोच को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 


39 साल के रामास्वामी का एक पुराना वीडिया फिर से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में विवेक ने अपनी पत्नी अपूर्वा टी. रामास्वामी से पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. वीडियो में विवेक ने बताया कि कैसे अपनी पत्नी अपूर्वा के साथ पहली मुलाकात के बाद उनसे मुंह मोड़कर चल पड़े थे. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, एक गलतफहमी के कारण हमारी पहली मुलाकात में मैं उन्हें छोड़कर जा रहा था.


वीडियो में विवेक रामास्वामी ने सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा


इंस्टाग्राम में विवेक रामास्वामी ने “How I met my wife Apoorva. What’s your ‘how’d you meet’ story?” कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया. जिसमें विवेक ने बताया, 'ये वाकई में एक मजेदार कहानी है. तो हम दोनों ग्रैजुएट स्कूल में थे. मैं लॉ स्कूल के दूसरे साल में था और दूसरी तरफ अपूर्वा मेडिकल स्कूल में थी. उसने तुरंत ही अपनी पढ़ाई शुरू की थी. हम दोनों एक म्यूचल दोस्त के जरिए मिले थे. हम एक हाउस पार्टी में गए थे और वही पर हमारी मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह मेरे पास आई और कहा, ‘हाय, मेरा नाम अपूर्वा है, तुम्हारा नाम क्या है?’ मुझे लगा, ओह माई गॉड, इतनी खूबसूरत लड़की सीधे मुझसे बात रही है! तो मैंने कहा, ‘हाय, मैं विवेक हूं.’ फिर उसने कहा, ‘ओह, मैंने अभी-अभी एक और विवेक से मुलाकात की है.’


वीडियो में विवेक में कहा, “शायद मुझे वह बात बहुत अच्छी नहीं लगी और मैं मुड़कर उसे नजरअंदाज कर दिया और वहां से चल पड़ा. मुझे लगा कि शायद मैं कुछ अलग होना चाहता था. फिर उसी रात हम एक ग्रैजुएट स्कूल के बार में फिर से मिले. मुझे उस लड़की में कुछ खास बात महसूस हुई, उसकी एक अलग ही ऊर्जा थी, जो मुझे बहुत आकर्षित कर रही थी. फिर मैंने उससे बातचीत शुरू की. बातों-बातों में हमें पता चला कि हम दोनों उसी अपार्टमेंट बिल्डिंग मे रहते थे. उसके बाद हमारी पहली डेट हुई और फिर हम आज तक एक साथ है.”


यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के लिए बनाया अलग डिपार्टमेंट, जानें मिली क्या जिम्मेदारी?