US Gun Shooting: अमेरिका में जॉर्जिया (Georgia) की राजधानी अटलांटा (Atlanta) में शनिवार (23 सितंबर) को एक शॉपिंग मॉल के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. AP की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ वेस्ट अटलांटा के इवांस स्ट्रीट पर (स्थानीय समयानुसार) दोपहर करीब 1:30 बजे एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना होमिसाइड अधिकारियों को दी गई.
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद होमिसाइड के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में पता चला की मरने वाले तीन लोगों के पास 2 लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी. AP की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उनमें से एक ने पिस्तौल भी निकाल ली और जवाबी फायरिंग की.
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्हें घटनास्थल से तीन लोग मिले जिन्हें गोली मारी गई थी. उनमें से दो मर चुके थे और तीसरे को ग्रैडी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई. उनका कहना है कि गोलीबारी में केवल तीन लोग ही शामिल थे. 3 आदमियों में से एक की उम्र 17 साल थी, दूसरे की उम्र 20 के आसपास थी और तीसरे की उम्र 30 के आसपास थी.
हालांकि, उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि गोलीबारी से जुड़ी सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, इसलिए उन्हें पता है कि घटनास्थल पर आखिर हुआ क्या था.
अमेरिकी समाज में बंदूक से जुड़ी घटनाएं आम
अमेरिकी समाज में बंदूक से जुड़ी घटनाएं आम हो गई है. इसको लेकर देश भर में बहस भी छिड़ी रहती है.अमेरिका के संविधान में दूसरा संशोधन हथियार रखने के अधिकार की गारंटी देता है. इसकी वजह से लगभग एक-तिहाई अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि उनके पास व्यक्तिगत रूप से बंदूक है. वहीं बंदूकों की वजह से होने वाली मौतों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंदूक नीति कानून का प्रस्ताव दिया है.
Pew Research Center के रिसर्च के मुताबिक लगभग दस में से चार अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि वे घर में बंदूक रखते हैं. इनमें से 32 फीसदी लोगों का कहना है कि उनके पास पर्सनल बंदूक है. अमेरिका में हिस्पैनिक लोगों के पास 20 फीसदी, एशियाई 10 फीसदी और श्वेत लोगों के पास 38 फीसदी बंदूकें है.
ये भी पढ़ें: