US Catholic Church Sexual Abuse: सबसे ज्यादा ईसाई आबादी वाले देश अमेरिका (America) में कैथोलिक चर्च के अंदर सैकड़ों पादरी बच्चों का यौन शोषण करते थे. ऐसा पिछले 80 साल से चल रहा था, लेकिन उनकी करतूतों का खुलासा तब हुआ जब मैरीलैंड स्टेट के अटॉर्नी जनरल एंथनी ब्राउन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक रिपोर्ट जारी की.
मैरीलैंड के अटॉर्नी जनरल की ओर से बताया गया कि अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में कैथोलिक चर्च के अंदर कैथोलिक पादरियों ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर 600 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया. वहां ऐसी गंदी करतूतें पिछले 80 सालों यानी 1940 से ही की जा रही थीं. हालांकि, इस मामले में कोई एक्शन इसलिए नहीं लिया जा सका, क्योंकि पादरियों के दुर्व्यवहार और चर्च प्रबंधन द्वारा मामले को छिपाया जाता रहा था.
गुनहगारों ने बच्चों की मजबूरी और धमकियों का लिया सहारा
रिपोर्ट के मुताबिक, चर्च के अंदर होने वाले अपराधों में ज्यादातर उन बच्चों को टारगेट किया गया, जो मजबूर थे या जो चर्च में काम पर रखे गए थे. बच्चों का यौन-शोषण करने वाले अपने कृत्यों को भगवान की मर्जी बताते थे. रिपोर्ट में बताया गया कि यौन-शोषण में 156 कैथोलिक पादरी शामिल थे. यह रिपोर्ट 463 पेज की है, जो मैरीलैंड के अटॉर्नी जनरल एंथनी ब्राउन ने 6 अप्रैल को जारी की. इस रिपोर्ट को 4 साल तक जांच के बाद तैयार किया गया है.
अमेरिका का पहला कैथोलिक सूबा है मैरीलैंड
बता दें कि अमेरिका की आबादी 31 करोड़ से ज्यादा है और उसमें करीब 50 राज्य हैं. जिनमें मैरीलैंड अमेरिका का पहला कैथोलिक सूबा बताया जाता है. यहां पर चर्च के अंदर यौन शोषण के अपराधों में बाल्टीमोर के आर्चडायसिस के सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें: नर्सिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में इस चर्च का पादरी किया गया गिरफ्तार, वायरल हुई थी तस्वीरें