US-China Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार (20 जुलाई) को कहा कि वह जल्द ही चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ बात करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अगले 10 दिनों के भीतर राष्ट्रपति शी से बात करूंगा.” बाइडेन ने वाशिंगटन (Washington) में यह बात पत्रकारों से तब कही जब वह मैसाचुसेट्स की जलवायु से संबंधित यात्रा से लौटे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे महत्वपूर्ण क्षण में आई है जब दोनों देशों के बीच ताइवान (Taiwan) के मुद्दे को लेकर तनाव है.
बाइडेन ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (House of Representatives) की स्पीकर (Speaker) नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की अगले महीने ताइवान की यात्रा की योजना पर भी संदेह जताया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना (US Military) का मानना है कि योजना के मुताबिक पेलोसी के लिए ताइवान की यात्रा करना अच्छा विचार नहीं है.
चीनी राजदूत ने साधा अमेरिका पर निशाना
इस बीच, यूएस (US) में चीनी राजदूत (Ambassador) किन गैंग (Qin Gang) ने आरोप लगाया कि अमेरिका ताइवान के समर्थन के माध्यम से "वन चाइना" नीति को कमजोर कर रहा है. किन ने एस्पेन सिक्योरिटी फोरम (Aspen Security Forum) में कहा बुधवार को कोलोराडो (Colorado) में कहा, "हम संयुक्त राज्य अमेरिका से व्यवहार में अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने और ‘वन चाइना’ नीति को पूरी तरह से लागू करने का आग्रह करते हैं. केवल इस नीति के पालन के माध्यम से मुख्य भूमि चीन और ताइवान का एक लंबा और स्थायी शांतिपूर्ण पुनर्मिलन हो सकता है."
बता दें ताइवान का मुद्दा हाल के महीनों में अमेरिका-चीन संबंधों (US-China Relations) में सबसे प्रमुख रहा है. बीजिंग (Beijing) और वाशिंगटन (जो द्वीप की आत्मरक्षा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है) के बीच तनाव और इस महीने की शुरुआत में उस समय उभरकर समाने आए थे जब उनके संबंधित रक्षा प्रमुख सिंगापुर (Singapore) में शांगरी-ला संवाद रक्षा सम्मेलन में मिले थे.
यह भी पढ़ें: