US Babysitter Crime: US में जिंदगी और मौत के बीच फंसी 2 साल के मासूम की लाइफ! आया ने नशे की हालत में काटा, जानें पूरी बात
US Crime: दो साल के बच्चे का नाम जियोवानी रीचर्ट था, जिसे आया ने काटा. घटना के बाद से बच्चे के कई ऑपरेशन किए गए. इस दौरान उसके सिर के एक हिस्से को हटा भी दिया गया है.
US Babysitter Crime: अमेरिका में एक 2 साल के बच्चे का उसका ख्याल रखने वाली आया ने नशे की हालत में बच्चे के सिर पर दांत से काट लिया, जिसके बाद बच्चे के सिर से खून निकलने लगा. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मां ने दो महीने पहले 1 सितंबर को अपने जियोवानी रीचर्ट नाम के बच्चे को मैककिनले स्लोन हर्नांडेज़ की देखभाल में छोड़ कर गई थी.
बता दें कि मैककिनले स्लोन हर्नांडेज़ कोलोराडो के लेकवुड में चाइल्ड केयर चलाती थी. उसी दौरान स्टेफ़नी ने अपने बच्चे को चाइल्ड केयर में छोड़ कर काम पर चली गई थी. इसके तुरंत कुछ घंटो के बाद स्टेफ़नी को हर्नांडेज़ (आया) ने मैसेज किया कि उसका बेटा नहाने के बाद बेहोश हो गया है. उसे अस्पताल ले जाना पड़ेगा. इसके तुरंत अनन-फनन में स्टेफ़नी ने बच्चे को हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां उसका ऑपरेशन किया गया. उसने उस वक्त देखा कि उसके बच्चे के सिर पर किसी नुकीली चीज का निशान बना हुआ है.
आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
दो साल के बच्चे का नाम जियोवानी रीचर्ट था, जिसे आया ने काटा. घटना के बाद से बच्चे के कई ऑपरेशन किए गए. इस दौरान उसके सिर के एक हिस्से को हटा भी दिया गया है. इसके बावजूद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वो जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है. मां ने जानकारी दी कि पुलिस ने घटना को लेकर उसकी बेबीसिटर से पूछताछ की.
बेबीसिटर ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, सिर्फ इतना बताया कि वह शराब पी रही थी और उसकी देखभाल के दौरान उसे (बच्चे को) चोट लग गई. पुलिस ने आगे जांच में पाया कि चाइल्ड केयर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के ओपरेट किया जा रहा है था. इसके आधार पर और बच्चे को घायल करने के शक पर पुलिस बेबीसिटर गिरफ्तार कर लिया और आरोपी महिला पर 100,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.