(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gina Raimondo: कौन हैं अमेरिका की मिनिस्टर जीना रायमोंडो जिन्होंने की PM मोदी की जमकर तारीफ?
Gina Raimondo Profile: अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. वह काफी सुर्खियों में हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.
US Commerce Secretary Gina Raimondo Profile: अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने शनिवार (15 अप्रैल) को अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात को याद किया. इस दौरान रायमोंडो ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय विश्व नेता, अविश्वसनीय और दूरदर्शी बताया.
बता दें कि जीना रायमोंडो पिछले महीने (10 मार्च को) भारत आई थीं. 11 मार्च को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने होली भी खेली थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. पीएम मोदी की जमकर तारीफ करने के बाद रायमोंडो चर्चा में हैं.
जीना रायमोंडो की प्रोफाइल
- 51 वर्षीय जीना रायमोंडो अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य है. वह एक वकील और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं. 2021 से वह अमेरिका वाणिज्य मंत्री हैं. इससे पहले 2015 से 2021 तक उन्होंने रोड आइलैंड के 75वें गवर्नर के रूप में काम किया था, वहां यह भूमिका निभाने वाली वह महिला बनीं.
- रोड आइलैंड में जन्मी और पलीं-बढ़ीं रायमोंडो ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ ऑर्ट्स, न्यू कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से एमए और डीफिल, येल यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. लॉ में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने वेंचर कैपिटल में करियर शुरू किया.
- 2000 में रोड आइलैंड की पहली वेंचर कैपिटल फर्म प्वाइंट जूडिथ कैपिटल की स्थापना हुई थी, जिसके लिए रायमोंडो ने सह-संस्थापक की भूमिका निभाई थी.
- रोड आइलैंड की 30वीं जनरल ट्रेजरर (कोषाध्यक्ष) चुने जाने पर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. इस पद पर वह 4 जनवरी 2011 से 6 जनवरी 2015 तक थीं. कार्यालय में अपने पहले वर्ष के दौरान रायमोंडो ने रोड आइलैंड की सार्वजनिक कर्मचारी पेंशन प्रणाली में सुधार को प्राथमिकता दी थी.
- 2014 में 41 फीसदी मतों के साथ रायमोंडो रोड आइलैंड की 75वीं गर्वनर चुनी गई थी. गर्वनर के रूप में उन्होंने कार्यालय में 6 जनवरी 2015 से 2 मार्च 2021 तक सेवाएं दीं. इसके बाद 3 मार्च 2021 से वह अमेरिकी की वाणिज्य मंत्री के रूप में काम करती आ रही हैं.
- रायमोंडो को कोरोनाकाल में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में रायमोंडो ने माइकल ब्लूमबर्ग के राष्ट्रपति अभियान के सह-अध्यक्ष के रूप में काम किया था. माइकल ब्लूमबर्ग न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रह चुके हैं.
- जीना रायमोंडो और उनके पति एंड्रयू मोफिट दो बच्चों के माता-पिता हैं. अमेरिका के एक बड़े अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने रायमोंडो को उदारवादी टेक्नोक्रेट बताया था. उनकी पार्टी के भीतर उन्हें एक मध्यमार्गी के रूप में जाना जाता है. 2021 में उन्होंने अमेरिका के इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट एंड जॉब्स एक्ट के लिए बातचीत में अग्रणी भूमिका निभाई थी.
- जीना रायमोंडो के ट्विटर बायो पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार वह अमेरिका की 40वीं वाणिज्य मंत्री हैं. इसमें लिखा गया है कि वह अमेरिकी कामगारों और व्यवसायों की मदद करने, अच्छे वेतन वाली नौकरियां पैदा करने और सबके लिए ज्यादा न्यायसंगत अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ट्विटर पर उनके 52 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर वह काफी सक्रिय रहती हैं. अमेरिकी सरकार की उपलब्धियों और अपनी मुलाकातों के बारे में वह नियमित पोस्ट करती रहती हैं.
पीएम मोदी की तारीफ में क्या बोली थीं जीना रायमोंडो?
वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में रायमोंडो ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ''मुझे प्रधानमंत्री मोदी के साथ डेढ़ घंटे से ज्यादा समय बिताने का अविश्वसनीय अवसर मिला. मुझे यहां किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि वह एक कारण से सबसे लोकप्रिय विश्व नेता हैं. वह अविश्वसनीय, दूरदर्शी और भारत के लोगों के उनकी प्रतिबद्धता का स्तर ठीक अवर्णनीय (जिसका वर्णन न किया जा सके), संजीदा, जुनूनी, वास्तविक और प्रामाणिक है. लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा वास्तविक है और यह हो रहा है.''
“He is the most popular wrld leader fr a reason; he is a visionary; & his level of commitment to ppl of🇮🇳is indescribable..his desire to lift ppl out of poverty & move🇮🇳 fwd as a global power is real; & it’s happening” @SecRaimondo on PM @narendramodi pic.twitter.com/SK2oIHpYIK
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) April 16, 2023
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक तकनीकी व्यक्ति हैं और डिटेल्स की उन्हें गहरी समझ है. इसलिए, शुक्रवार की रात 7.30 बजे उनके घर पर रेडियो एक्सेस नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिटेल को लेकर उनसे बात हुई. यह बहुत ही अद्भुत थी. रायमोंडो ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि अमेरिका और भारत को प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र (Technology Ecosystem) में एक साथ दुनिया का नेतृत्व करने की जरूरत है. इस पर पीएम बोले, ''वैसे मंत्री जी AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है. AI का मतलब अमेरिका-इंडिया टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम है. रायमोंडो के इतना कहते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी थी.