वाशिंगटन: अमेरिका ने उत्तर कोरिया के चार बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा करते हुये कहा कि वह ‘इस बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपनी पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए’ तैयार है.


विदेश विभाग के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका उत्तर कोरिया द्वारा आज रात बैलिस्टिक मिसाइल दागने की कड़ी निंदा करता है. यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है जो स्पष्ट रूप से उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर मिसाइल दागने से रोकता है.’’


टोनर ने कहा, ‘‘हम तैयार हैं और अपनी तैयारी बढ़ाने और हमले से अपनी और अपने सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कदम उठाते रहेंगे. हम बढ़ते खतरों से निपटने के लिए अपनी पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं.