DeepSeek: ड्रैगन को लगा बड़ा झटका! अमेरिकी संसद ने बैन किया चीनी AI डीपसीक, इटली ने भी शुरू की जांच
DeepSeek Ban in US Congress: अमेरिकी संसद ने नोटिस जारी कर डीपसीक को खतरनाक बताया. सद ने कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिए गए फोन, कंप्यूटर पर चैटबॉट को इंस्टॉल करने से मना किया है.

DeepSeek Ban in US Congress: चाइनीज एआई चैटबॉट डीपसीक (DeepSeek) दुनिया में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कंपनी के डेटा कलेक्शन के तरीकों को लेकर लगातार चिंताएं भी बढ़ रही हैं. अमेरिका संसद (कांग्रेस) ने अपने ऑफिस में चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबोट डीपसीक इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. यूएस संसद ने कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिए गए फोन, कंप्यूटर, और टैबलेट पर चैटबॉट को इंस्टॉल करने से सख्त मना किया है.
यूएस संसद ने बताया खतरनाक
एक्सिओस की रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर यूएस कांग्रेस ने नोटिस जारी कर कहा कि सिस्टम में खतरनाक सॉफ्टवेयर अपलोड करने के लिए कई चैटबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें डीपसीक से जुड़े जोखिमों के बारे में भी बताया गया है. अमेरिकी संसद के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का कहना है कि फिलहाल डीपसीक जांच के दायरे में है.
चीनी कंपनी डीपसीक ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब उसके एआई मॉडल आर1 ने चैट-जीपीटी को पछाड़कर एप्पल के ऐपस्टोर पर शीर्ष रैंक वाला मुफ्त ऐप बना लिया, जिसने अबतक अमेरिकी कंपनियों, विशेष रूप से सिलिकॉन वैली की अग्रणी ओपन-एआई के साथ केंद्रित एआई दबदबे को चुनौती दी.
2023 में ChatGPT के इस्तेमाल पर लगी थी लिमिट
ऐसा पहली बार नहीं है जब यूएस कांग्रेस ने किसी एआई प्रोडक्ट के इस्तेमाल को बैन किया हो. साल 2023 में अमेरिका संसद ने ChatGPT के इस्तेमाल पर लिमिट लगाई थी. तब ChatGPT के पेड वर्जन को ही छूट गई थी और वो भी सिर्फ कुछ खास कामों के लिए ऐसा किया गया था. वहीं अप्रैल 2024 में यूएस संसद में Microsoft Copilot के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया था.
इटली ने शुरू की जांच
इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने गुरुवार (30 जनवरी 2025) को चीनी AI एप्लिकेशन DeepSeek पर प्रतिबंध लगाया. साथ ही इस चैटबॉट को विकसित करने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी. डेटा प्राइवेसी को लेकर DeepSeek ने इटली को संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके अलावा उन पर यूरोपीय डेटा सुरक्षा कानून लागू नहीं होता है, जिस वजह से इटली ने एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें : भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा सबसे खतरनाक ऐस्टरॉइड 2024 YR4, मचा सकता है तबाही, वैज्ञानिकों ने दी डरावनी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

