Coronavirus: अमेरिका में कोरोना की आफत थम नहीं रही है. कोविड-19 से यहां हर दिन औसतन 2000 लोगों की मौतें हो रही हैं. शनिवार को 25,524 नए केस सामने आए और 1,422 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले अमेरिका में 29,043 नए केस आए थे और 1,671 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 80,037 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रविवार सुबह तक बढ़कर 13 लाख 47 हजार 309 हो गई. वहीं कुल 80,037 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख 38 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 343,409 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 26,771 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 138,579 कोरोना मरीजों में से 9,118 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस की शीर्ष सहयोगी कोरोना पॉजिटिव
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस की एक शीर्ष सहयोगी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. एक दिन पहले व्हाइट हाउस का एक अन्य सदस्य भी वायरस से संक्रमित पाया गया था. मीडिया पूल की रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि स्टाफ के सदस्य हाल ही में केटी मिलर के संपर्क में आए थे, राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के संपर्क में नहीं. केटी मिलर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी स्टीफन मिलर की पत्नी हैं.
व्हाइट हाउस ने पेंस और ट्रंप की रोजाना स्वास्थ्य जांच करवानी शुरू कर दी है, और राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए हर तरह की सावधानी बरते जाने का दावा किया है. राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें मास्क पहनना पसंद नहीं है, क्योंकि यह उन पर ठीक नहीं दिखता है.
ये भी पढ़ें-
चीन अब भी दुनिया से कोविड-19 पर आंकड़े छिपा रिहा है- अमेरिकी विदेश मंत्री
कोरोना काल: बेल्जियम में मां-बेटी ने मैकडोनाल्ड की सेवा उठाने के लिए निकाला अनोखा 'जुगाड़'