US Couple Sue: बोट कंपनी ने शादी-शुदा जोड़े को बीच समुद्र में छोड़ा, कपल ने ठोका 40 करोड़ का जुर्माना
US Couple: मैरिड कपल ने बताया कि वो लोग 44 यात्रियों में शामिल थे, जो सेल माउ के लानाई कोस्ट स्नोर्कल टूर के लिए जा रहे थे. कैप्टन ने सूचित किया कि नाव अगले जगह पर जाने से पहले एक घंटे खड़ी रहेगी.
![US Couple Sue: बोट कंपनी ने शादी-शुदा जोड़े को बीच समुद्र में छोड़ा, कपल ने ठोका 40 करोड़ का जुर्माना US couple Sues Hawaii Snorkelling Company five Million dollar by to leave them in mid ocean US Couple Sue: बोट कंपनी ने शादी-शुदा जोड़े को बीच समुद्र में छोड़ा, कपल ने ठोका 40 करोड़ का जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/d9a8b2db6d86dfa2456b734c0388471c1678016411868124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Couple Sue Company: अमेरिका के हवाई में हनीमून मनाने गए एक न्यूली मैरिड कपल ने स्थानीय स्नॉर्केलिंग टूर ग्रुप पर आरोप लगाया कि उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक समुद्र में छोड़ दिया गया. इसके बाद उन्हें खुद तैर कर किनारे आना पड़ा. एनबीसी न्यूज के अनुसार यह घटना सितंबर 2021 में हुई थी.
एलिजाबेथ वेबस्टर और उनके पति अलेक्जेंडर बर्कले माउ के पास एक छोटे से द्वीप लानई की स्नॉर्केलिंग टूर पर गए थे. इसके बाद पिछले महीने ही उनके तरफ से दायर एक फेडरल चार्ज में दोनों ने खुद के साथ हुए बर्ताव के बारे में जानकारी दी.
वो लोग 44 यात्रियों में शामिल थे
मैरिड कपल ने बताया कि वो लोग 44 यात्रियों में शामिल थे, जो सेल माउ के लानाई कोस्ट स्नोर्कल टूर के लिए जा रहे थे. मुकदमा दायर करने के दौरान कपल ने कहा कि बोट के कैप्टन ने सभी को सूचित किया कि नाव अगली जगह पर जाने से पहले लगभग एक घंटे तक उसी जगह पर खड़ी रहेगी. घूमने के दौरान यात्री अलग-अलग समय पर नाव पर लौट आए. हालांकि, जब कपल ने लगभग एक घंटे बाद नाव पर वापस जाने का सोचा तो उन्हें एहसास हुआ कि नाव अपनी जगह से काफी दूर निकल चुकी है.
वो लोग समुद्र में लगभग 15 मिनट तक तैरते रहे और नाव की तरफ जाने की कोशिश करने लगे. न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार एक बार जब कपल को पता चला कि नाव निकल गई है तो उन्होंने तैरते रहने का फैसला किया. उन्होंने अपने मुकदमे में कहा कि वो दोनों घबराने लगे थे और समुद्र की परिस्थितियों में तैरने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें डर था कि वो डूब जाएंगे.
40 करोड़ का मुकदमा
हालांकि, काफी कोशिशों के बाद वे लानाई के तट पर आने में कामयाब रहे. तब तक वो लोग काफी थक चुके थे. उनकी मदद पास के आइलैंड पर किसी शख्स ने की, जिसने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें अपने फोन का इस्तेमाल करने दिया. वेबस्टर ने तब स्नॉर्केलिंग कंपनी को फोन किया और चालक दल को बताया कि वे टूर पर लापता हो गए हैं. मुकदमे में चालक दल पर स्नॉर्केलिंग से लौटे सभी लोगों को मिस काउंट करने का भी आरोप लगाया गया.
इसके बाद एलिजाबेथ वेबस्टर और उनके पति अलेक्जेंडर बर्कले, माउ सेल कंपनी पर लापरवाही और भावनात्मक संकट पहुंचाने के लिए $5 मिलियन (40 करोड़) का मुकदमा कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)