US Woman Escaped Abduction in New Jersey: अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) में एक शख्स पर महिला को करीब एक साल तक बंधक बनाने का आरोप लगा है. अधिकारियों ने बताया कि महिला को लगभग एक साल तक बंधक बनाकर रखने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. कथित पीड़िता किसी तरह से उस आरोपी के घर से एक गैस स्टेशन तक भागने में सफल हो गई और फिर उसने खुद के बंधक होने के बारे में बताया. 


अधिकारियों ने शुक्रवार (17 फरवरी) को कहा कि देश भर में यात्रा करते समय महिला एक साल पहले धोखे से बंधक बना ली गई थी. 57 साल के जेम्स पारिलो जूनियर (James W Parrillo Jr) पर अपहरण का आरोप लगा है. 


एक साल तक महिला को बनाया बंधक


न्यू जर्सी अटॉर्नी जनरल मैथ्यू जे. प्लैटकिन के मुताबिक 57 वर्षीय जेम्स डब्ल्यू पारिलो जूनियर पर पिछले साल न्यू मैक्सिको में मिले एक महिला का अपहरण करने, उसके साथ न्यू जर्सी की यात्रा करने और बर्लिंगटन काउंटी के घर में उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया. जेम्स ने यहां किराए पर कमरा भी लिया था और यहीं महिला के साथ रहता था. 


आरोपी के घर से किसी तरह भागी महिला


सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक गैस स्टेशन के मालिक बॉबी मदान ने बताया कि महिला 7 फरवरी को चीखने-चिल्लाते हुए यहां पहुंची. वह भागकर दुकान के अंदर गई और अपने पीछे का दरवाजा बंद कर लिया. मदान ने कहा कि उसने एक आदमी को महिला के पीछे भागते हुए देखा, लेकिन जब वह बंद गैस स्टेशन तक नहीं जा पाया तो वह वापस चला गया. मदान ने कहा, "वह रो रही थी. उसने हमें बताया कि उसे लगभग एक साल पहले बंधक बना लिया गया था."


महिला की गर्दन पर चोट के निशान


गैस स्टेशन के मालिक बॉबी मदान ने सीएनएन को बताया कि महिला की गर्दन पर चोट के निशान थे और उसने बिना जूते के शॉर्ट्स और एक पतली शर्ट पहनी हुई थी. महिला ने उसे बताया था कि वो जेम्स से पीछा छुड़ाने और उसके किराए के घर से भागने के लिए काफी दिन से कोशिश कर रही थी. महिला ने अपने अपहरणकर्ता से बचने के लिए गैस स्टेशन तक दौड़कर पहुंची और खुद को गेट के अंदर बंद कर लिया.


आरोपी जेम्स पारिलो ने किया महिला का पीछा


न्यू जर्सी के अधिकारियों के अनुसार जेम्स पारिलो ने गैस स्टेशन तक महिला का पीछा किया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने पाया कि वह बंद है, तो वह चला गया. गैस स्टेशन के पास एक ग्राहक ने महिला को जूते और जैकेट दिए और फिर पुलिस के आने का इंतजार किया गया. पुलिस ने 7 फरवरी को ही आरोपी पारिलो को गिरफ्तार कर लिया.


महिला के साथ बनाए थे संबंध


बयान के मुताबिक, पारिलो और महिला करीब दो हफ्ते तक किराए के कमरे में रहे, इसके बाद मारपीट की घटना के बाद भागने में सफल रही. अधिकारियों के अनुसार फरवरी 2022 में न्यू मैक्सिको में एक गैस स्टेशन पर महिला उस शख्स पारिलो से मिली थी, जिसे वह ब्रेट पार्कर के रूप में जानती थी. महिला ने कहा कि वह उस आदमी के साथ एक स्वैच्छिक संबंध में थी. आरोपी ने महिला पर शारीरिक हमला भी किया था, जब वो कैलिफोर्निया में थे.


महिला का उत्पीड़न


अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शख्स पारिलो ने कथित तौर पर महिला का फोन छीन लिया था, इसके अलावा उसके डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया और उसे उसके परिवार से अलग कर दिया. दोनों दिसंबर में किसी समय न्यू जर्सी पहुंचे. न्यू जर्सी राज्य के पुलिस अधीक्षक कर्नल पैट्रिक जे. कैलाहन ने कहा कि हमलावर से सफलतापूर्वक बचने वाली पीड़ित महिला की बहादुरी की तारीफ की.


ये भी पढ़ें:


'दुनिया की सबसे बड़ी कैंडी' मिली तो सीधे गिनीज बुक से पूछ लिया- अब आगे क्या? मिला दिलचस्प जवाब