एक्सप्लोरर
Advertisement
नॉर्थ कोरिया के किसी भी परमाणु हमले का करारा जवाब मिलेगा: मैटिस
सोल: अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में कहा कि उनके पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया के किसी भी परमाणु हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद एशिया में अमेरिका के सहयोगी दक्षिण कोरिया को आश्वस्त करने के लिए यह बात कही. मैटिस जापान जाने से पहले दक्षिण कोरिया में थे. नए राष्ट्रपति के तहत क्षेत्र में अमेरिकी नीति के रुख को लेकर उपजी चिंताओं के बीच ट्रंप प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी का यह पहला विदेश दौरा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान जापान और दक्षिण कोरिया को धमकी दी थी कि अगर वे आर्थिक सहायता नहीं बढ़ाएंगे तो अमेरिकी सैन्य बल उनके देशों से हटा लिए जाएंगे. दक्षिण कोरिया को परमाणु क्षमता से संपन्न देश किम जॉन्ग उन के उत्तरी कोरिया से बचाने के लिए यहां 28,500 सैनिक हैं जबकि जापान में 47,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.
मैटिस ने दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष हान मीन-कू के साथ होने वाली बैठक से पहले कहा, ‘‘अमेरिका या हमारे सहयोगियों पर किसी भी हमले को बेकार कर दिया जाएगा और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का करारा जवाब दिया जाएगा.’’ उन्होंने यह बात भी साफ की कि दक्षिण कोरिया में लोकतंत्र को बचाने के लिए अमेरिका पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. नॉर्थ कोरिया ने पिछले साल दो परमाणु परीक्षणों समेत कई मिसाइल लांच की थी, साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को जन्म दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion