India Canada Tension: कनाडा की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बयान सामने आया है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जांच में भारत से सहयोग और अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने की गुजारिश की है. 


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के भारत के साथ मधुर संबंध हैं और कनाडा उनका करीबी सहयोगी है, इसलिए अमेरिका दोनों के साथ संपर्क में है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन न्यू योर्क पहुंचे थे, यहां उन्होंने पत्रकारों भारत-कनाडा के बीच उपजे विवाद को लेकर बयान दिया. एंटनी ब्लिंकन ने कहा, 'हम जवाबदेही तय होते देखना चाहते हैं, और ये जरूरी है कि जांच अपनी दिशा में काम करता रहे और परिणाम तक पहुंचे.' 


ब्लिंकन ने आगे कहा, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा दोस्त भारत जांच में सहयोग करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री ने आरोपों पर सीधे टिप्पणी किए बिना कहा कि अमेरिका ने "अंतरराष्ट्रीय दमन" की घटनाओं को "बहुत, बहुत गंभीरता से" लिया है. 


'कनाडा आतंकवादी को क्यों पनाह दे रही थी, जिसके हाथ खून से सने'


कनाडा के आरोपों पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो माइकल रुबिन कहते हैं, 'कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बहुत बड़ी गलती की है. उन्होंने इस तरह से आरोप लगाए हैं जिनका वह समर्थन नहीं कर पाए हैं. 


माइकल रुबिन आगे कहते हैं, 'यहां दो संभावनाएं हैं, एक तो यह कि वह (जस्टिन ट्रूडो) बगैर सोचे समझे बोल रहे थे, उनके पास भारत सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों का समर्थन करने के लिए सबूत नहीं है या दूसरी संभावना है कि वहां कुछ तो है (आंतकी गतिविधियां), ऐसे में उन्हें यह बताने की जरूरत है कि उनकी सरकार एक आतंकवादी को क्यों पनाह दे रही थी, जिसके हाथ खून से सने थे.'






ये भी पढ़ें:


दुनिया की तीन महाशक्तियां परमाणु युद्ध की कर रही तैयारी या सिर्फ हो रहा टेस्ट?