वॉशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को फोन करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने भारत और अमेरिका के ‘अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय बरकरार रखने’ पर सहमति जताई. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में मैटिस के पिछले महीने रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार बातचीत की हैं.
पेंटागन के प्रेस सचिव कैप्टन जेफ डेविस ने कल कहा, ‘‘पहली बातचीत में, मैटिस ने हालिया सालों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में की गई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों की रणनीतिक अहमियत और वैश्विक शांति और सुरक्षा को मजबूत करने में भारत की भूमिका के बारे में भी बाक की.’’ दोनों नेताओं के बीच कल हुई बातचीत के बाद डेविस ने कहा, ‘‘मैटिस और पर्रिकर ने रक्षा टेक्नॉलजी और व्यापार पहल समेत अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.’’
ट्रंप के रक्षा मंत्री मैटिस और पर्रिकर के बीच हुई पहली बातचीत
एजेंसी
Updated at:
09 Feb 2017 10:54 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -