Pentagon UFO Claim: अमेरिका के वैज्ञानिक लगातार एलियन और उनके यूएफओ होने का दावा करते आ रहे हैं. पिछले सप्ताह भी ऐसी खबरें सामने आई थीं. अब फिर से ऐसा ही दावा किया जा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के एक शोधकर्ता ने चमकदार यूएफओ दिखने की बात कही है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, उसने 10 वर्षों तक इस पर लगातार शोध किया और 2 पेटेंट भी हासिल किए हैं. एक एक गवाह ने कहा कि जिस हिसाब से यह उड़ रहा था, वैसा कभी नहीं देखा गया. जांचकर्ता रॉबर्ट पॉवेल ने कहा कि इतना बड़ा यूएफओ देखे जाने का यह पहला मामला है. 


बिजली की चिंगारी निकल रही थी
प्रत्यक्षदर्शी कॉन्ट्रैक्टर ने इस घटना को कैमरे में कैद करने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी डिवाइस ने इस मौके पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि यूएफओ से बिजली की चिंगारी निकल रही थी, जो आंखों में चुभ रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे वह लेजर देख रहे हैं. उनके साथ मौजूद एक साथी चाहता था कि इस पर गोली मारी जाए. यूएफओ 7 मिनट तक धीमी गति से चला. बाद में वह तेज रोशनी और तेज गति से गायब हो गया, लेकिन सबूत के तौर पर इसे कैमरे में रिकॉर्ड नहीं कर पाए. वहीं, जांचकर्ता पॉवेल ने बताया कि जिस कॉन्ट्रैक्टर ने यूएफओ देखा था, वह उसकी लैब में गए. उन्होंने यूएफओ से जुड़ा वीडियो देखा, लेकिन कुछ भी साफ नहीं था.


ठीक से मोबाइल में नहीं हुआ रिकॉर्ड
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अगस्त 2013 को कनाडा के दक्षिण-पश्चिमी ओन्टारियों में एक पुरानी रोड पर यह उड़ता दिखा.अमेरिकी रक्षा विभाग के कॉन्ट्रैक्टर और उसके साथी ने बताया कि उन्होंने 28 अगस्त 2013 को इस यूएफओ को रात में देखा था.वह एक भालू का शिकार कर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि हम रोड से दूर थे, तभी एक चमकदार रोशनी देखी. वह रोशनी आंखों में चुभ रही थी, वहीं यूएफओ का आकार डंबल की तरह था.यह धीरे-धीरे उड़ रहा था, इसलिए वह इसे अच्छे से देख सके. उन्होंने अपने मोबाइल डिवाइस से उसे रिकॉर्ड करने की कोशिश की थी, लेकिन वह ठीक से रिकॉर्ड नहीं कर पाए.