US Shooting: अमेरिका के डेनवर में पार्टी के दौरान चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत, कई घायल
US Denver Shooting: अमेरिका के कोलोराडो की राजधानी डेनवर में गोलीबारी की घटना देखने को मिली है, जहां शनिवार सुबह एक पार्टी में गोलीबारी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.
![US Shooting: अमेरिका के डेनवर में पार्टी के दौरान चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत, कई घायल US Denver Shooting 3 killed in shooting at party at industrial storefront US Shooting: अमेरिका के डेनवर में पार्टी के दौरान चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत, कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/25c4e91fe74339be5bef72319ec013c91697354933418653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. ताजा घटना अमेरिका के कोलोराडो की राजधानी डेनवर में देखने को मिली है, जहां शनिवार सुबह एक पार्टी में गोलीबारी हो गई. जिसमें गोली लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है.
डेनवर पोस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हमें डेनवर के आईटी स्टोरफ्रंट इलाके मे गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां गोली लगने के कारण एक व्यक्ति को मृत पाया. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल मिले. पुलिस के अधिकारी नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, अन्य घायल लोगों का इलाज जारी है. पुलिस ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को कहा कि घायलों में से तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.
ALERT: #DPD is investigating a shooting in the 12400 block of E 39th Ave. One victim was located at the scene and Two other victims self-transported to the hospital. Unknown extent of injuries. Updates will be posted as they become available. pic.twitter.com/NGAojRdTvn
— Denver Police Dept. (@DenverPolice) October 14, 2023
घटना में कई लोग घायल
पुलिस ने कहा कि वे मेडिकल परीक्षक के कार्यालय से जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तीनों मृत पुरुष हो सकते हैं. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांचों से पता चला है कि कम से कम दो बंदूकों से गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच चल रही है कि गोली किस वजह से चली है और गोली चलाने वाले लोग कौन थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)