US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. ताजा घटना अमेरिका के कोलोराडो की राजधानी डेनवर में देखने को मिली है, जहां शनिवार सुबह एक पार्टी में गोलीबारी हो गई. जिसमें गोली लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है.
डेनवर पोस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हमें डेनवर के आईटी स्टोरफ्रंट इलाके मे गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां गोली लगने के कारण एक व्यक्ति को मृत पाया. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल मिले. पुलिस के अधिकारी नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, अन्य घायल लोगों का इलाज जारी है. पुलिस ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को कहा कि घायलों में से तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.
घटना में कई लोग घायल
पुलिस ने कहा कि वे मेडिकल परीक्षक के कार्यालय से जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तीनों मृत पुरुष हो सकते हैं. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांचों से पता चला है कि कम से कम दो बंदूकों से गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच चल रही है कि गोली किस वजह से चली है और गोली चलाने वाले लोग कौन थे.