Afghanistan News: अफगानिस्तान मामले पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक थॉमस वेस्ट ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग दिया होता, तो 'हम आज एक अलग जगह पर होते.'


वेस्ट को अक्टूबर 2021 में अफगानिस्तान के लिए अमेरिका का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था, और अमेरिकी व नाटो बलों की वापसी तथा तालिबान के नियंत्रण के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी उद्देश्यों पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था.


वाशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित


अमेरिका और तालिबान के साथ उसकी वार्ता के विषय पर मंगलवार को वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेस्ट ने कहा, 'वार्ता के दौरान, जनवरी से अगस्त तक, और पहले के वर्षों में, हम कुछ कदमों के संबंध में पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ बहुत निकट संपर्क में थे. हमने पाकिस्तान से बातचीत के जरिये इस संघर्ष के समाधान की संभावनाओं को बढ़ाने का आग्रह किया था.'


उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान ने उनमें से कुछ कदम अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग किया होता, तो हम आज एक अलग जगह पर होते.'


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad Blast Case: 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा का एलान


Punjab Election: आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया- PM Modi और Rahul Gandhi पर Kejriwal का पलटवार