‘ईरान ने क्या बना लिया कोई परमाणु हथियार’, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट का जिक्र कर तुलसी गबार्ड ने क्या किया खुलासा
US DNI Tulsi Gabbard : अमेरिका की DNI तुलसी गबार्ड ने मंगलवार (25 मार्च) को सीनेट की खुफिया कमिटी की सुनवाई के दौरान ईरान के परमाणु हथियार को लेकर अमेरिका के खुफिया समुदाय की रिपोर्ट पेश की.

Tulsi Gabbard on Iran : संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने मंगलवार (25 मार्च) को ईरान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. तुलसी गबार्ड ने कहा कि ईरान इस वक्त कोई परमाणु हथियार नहीं बना रहा है. DNI तुलसी गबार्ड ने मंगलवार (25 मार्च) को सीनेट की इंटलिजेंस कमिटी की सुनवाई के दौरान कहा कि अमेरिका की इंटेलिजेंस कम्यूनिटी (IC) का यह आकलन है कि ईरान फिलहाल किसी तरह का परमाणु हथियार नहीं बना रहा है. हालांकि तेहरान में परमाणुकरण की चर्चा हाल के दिनों में बढ़ गई है.
तुलसी गबार्ड ने कहा, “IC ने अपने आकलन में बताया है कि ईरान कोई परमाणु हथियार नहीं बना रहा है और ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने साल 2003 में परमाणु हथियार कार्यक्रम को सस्पेंड करने के बाद देश में किसी परमाणु प्रोग्राम को अधिकृत नहीं किया है.”
हालांकि, गबार्ड ने यह भी कहा, “ईरान में पिछले कुछ सालों में सार्वजनिक तौर पर परमाणु हथियारों की चर्चा की दशकों पुरानी रोक अब गायब होती दिख रही है. जिससे कि ईरान के परमाणु हथियार के समर्थन करने वालों का हौंसला बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा, “ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए महत्वपूर्ण यूरेनियम का भंडार अपने चरम पर है और जो किसी भी परमाणुरहित देश के लिए बहुत ही ज्यादा है.”
अमेरिका ने ईरान अब तक नहीं लगाए पूरी तरह से प्रतिबंध
उन्होंने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंध अभी तक पूरी तरह से प्रभावी नहीं हुए हैं, लेकिन तेहरान ने अब तक हमारे मैसेज को जरूर सुन लिया है.
पिछले साल अक्टूबर के शुरुआती महिने में भी संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा था कि उसे भरोसा है कि ईरान ने तेहरान के रणनीतिक नाकामियों के बावजूद कोई परमाणु हथियार बनाने का फैसला नहीं किया है, जिसमें इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के नेताओं की हत्या और इजरायल पर 2 बड़े असफल हमलों का प्रयास भी शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
