US Divorce Rate: दुनिया में शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है. इसे जन्म जन्मांतर का रिश्ता करार दिया जाता है. इसलिए किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाले हालात तब पैदा होते हैं, जब उन्हें किन्हीं कारणों की वजह से तलाक का फैसला लेना पड़ता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों अमेरिका में देखने को मिल रहा है. यहां तलाक लेने की दर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. 


फॉर्ब्स एडवाइजर के जरिए की गई हालिया स्टडी में अमेरिका में होने वाले तलाक को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें उन वजहों के बारे में बताया गया है, जिनकी वजह से पति-पत्नी अलग होने का फैसला करते हैं. एक-दूसरे के प्रति अनुकूल होना, परिवार का समर्थन और एक-दूसरे को चीट करना या कहें बेवफाई करना, उन प्रमुख वजहों में शामिल हैं, जो तलाक का कारण बन रहा है. 


सर्वे में क्या बातें सामने आईं?


फॉर्ब्स के सर्वे से पता चला कि 73 फीसदी तलाक सिर्फ एक व्यक्ति के फैसले से हुए. सिर्फ 27 फीसदी में ही पति-पत्नी अलग होने को राजी थे. ज्यादातर तलाक शादी के तीसरे और सातवें साल के बीच में हुए. 4 फीसदी शादीशुदा जोड़े ऐसे थे, जिन्होंने 10 साल से ज्यादा वक्त बिताने के बाद अलग होने का फैसला किया. 92 फीसदी ऐसे लोगों ने तलाक लिया, जिनका पहले भी तलाक हो चुका है. 


सर्वे में 63 फीसदी लोगों ने बताया कि अगर उन्हें शादी की प्रतिबद्धताओं और जिम्मेदारियों की बेहतर समझ होती तो वह अपनी शादी को टूटने से बचा सकते थे. जिन लोगों की शादी पहले ही साल में टूट गई, उनमें से 59 फीसदी ने एक-दूसरे के प्रति अनुकूल नहीं होने को तलाक की वजह बताया. 34 फीसदी शादियां बेवफाई की वजह से खत्म हो गईं. परिवार को सपोर्ट जैसे मुद्दों के चलते भी लोगों की शादी टूटी. 


कैसे टूटने से बच सकती थीं शादियां? 


शादी को लेकर पैदा होने वाले संकट के समय अगर शुरुआती कारणों को समझा जाता तो तलाक होने से बचा जा सकता था. सर्वे में बताया गया कि एक-दूसरे के प्रति अनिच्छा होना, विवाद को सुलझाने में असमर्थ रहना और एक-दूसरे से मिलने से बचना, ये कुछ ऐसी वजहें थीं, जिनकी वजह से लोगों ने आगे जाकर तलाक लिया. अगर इन पर सही से काम किया जाए, तो शादियों को टूटने से बचाया जा सकता था. 

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में जानबूझकर घुसा अमेरिकी सैनिक, मगर क्या है 'जहन्नुम' में पहुंचने की वजह?