खतरे में है डेढ़ करोड़ अमेरिकियों के DNA का डेटा! हो सकती है नीलामी, हैकर्स ने 2023 में भी की थी चोरी
23andme filed for bankruptcy : संयुक्त राज्य अमेरिका की एक बायोटेक जायंट कंपनी 23एंडमी ने रविवार (23 मार्च) को चैप्टर 11 बैंकरेप्सी के लिए आवेदन किया है. इससे डेटा चोरी की आशंका बढ़ गई है.

Biotech Giant 23andMe in US : संयुक्त राज्य अमेरिका में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को डीएनए डेटा पर खतरा मंडराने लगा है. अमेरिका की एक बायोटेक जायंट कंपनी 23एंडमी ने रविवार (23 मार्च) को चैप्टर 11 बैंकरप्सी के लिए आवेदन किया है. इसी कारण से अब करीब डेढ़ करोड़ लोगों के डीएनए डेटा के चोरी होने को लेकर चिंता बढ़ गई है.
वहीं, कंपनी के फाउंडर ऐनी वोज्स्की के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार (24 मार्च) को कंपनी के शेयर के दाम में 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, 23एंडमी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह कंपनी के खरीदने के इच्छुक लोगों को बिक्री करने वाली है या नहीं.
जेसन कोब्लर के नेतृत्व वाली 404 मीडिया ने 23एंडमी के अदालती दस्तावेजों के देखा और अपनी रिपोर्ट में लिखा कि बायोटेक्नोलॉजी कंपनी पिछले डेटा लीक से संबंधी दर्जनों कानूनी मामलों से होने वाले संभावित नुकसान से खुद को बचाने की कोशिश में लगी हुई है.
पहले भी हो चुकी है लोगों के डेटा की चोरी
साल 2023 के अक्टूबर महीने में भी हैकर्स ने करीब 7 मिलियन लोगों के पर्सनल डेटा को हासिल कर लिया था. 404 मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन डेटा में लोगों के जेनेटिक्स के आधार पर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां शामिल थीं.
50 से अधिक तरह के मुकदमों का सामना कर रही है कंपनी
कंपनी ने अपने दस्तावेजों में कहा, “कंपनी 50 से ज्यादा क्लास एक्शन और स्टेट कोर्ट के मुकदमों का सामना कर रही है और करीब 35,000 दावेदारों ने मध्यस्थता के दावे के लिए मामला दायर किया है और करने की धमकी दे रहे हैं.”
कंपनी ने डेढ़ करोड़ लोगों के डीएनए को किया है इकट्ठा
ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 23एंडमी ने 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) से ज्यादा ग्राहकों के लार का सैंपल इकट्ठा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह डेटा कोर्ट की निगरानी में बेची जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
