Donald Trump Hush Money: ट्रंप के पॉर्न स्टार को पैसे देने के मामले नया मोड़, कोर्ट ज्यूरी ने कहा- 'एक नए गवाह की पड़ेगी जरूरत'
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के मामले में सतर्कता दिखाते हुए ट्रंप टावर के बाहर बैरिकेड्स और पुलिस की तैनाती की गई है. 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के पहले $130,000 ट्रंप ने एडल्ट स्टार को भुगतान किया.
Donald Trump Hush Money: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पॉर्न स्टार को पैसे देने के आरोप में फंसे हुए हैं. इस मामले को लेकर उन पर जांच चल रही थी. इसी सिलसिले में उन्होंने पहले जानकारी दी थी कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के मामले में बुधवार (22 मार्च) को एक नया मोड़ सामने आया है. उन पर आरोपों के तहत बुधवार को फैसला आने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. ये फैसला अब संभवत: अगले हफ्ते लिया जा सकता है.
बुधवार को सुनवाई स्थगित
आपको बता दें कि ग्रैंड ज्यूरी हफ्ते में सिर्फ सोमवार, बुधवार और गुरुवार को दोपहर में मौजूद होती है. सूत्र ने कहा कि हश मनी पेमेंट के संबंध में अभियोग वापस करना है या नहीं, इस पर वोट देने के लिए कहने से पहले यह एक अतिरिक्त गवाह की जरूरत पड़ सकती है. वहीं बुधवार को ग्रैंड ज्यूरी ने सत्र को स्थगित कर दिया. इस बात की जानकारी एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी ने मीडिया को दी.
इस पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि इस तरह की रुकावट असामान्य नहीं हैं. हालांकि, ज्यूरी पैनल आमतौर पर गुरुवार को भी मौजूद रहती है, लेकिन हो सके तो वो गुरुवार को मौजूद न रहे. इसका मतलब है कि अब जो भी फैसला होगा, वो आने वाले सोमवार (27 मार्च) को होगा.
ट्रंप9 टावर के बाहर बैरिकेड्स और पुलिस की तैनाती
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के मामले में सतर्कता दिखाते हुए ट्रंप टावर के बाहर बैरिकेड्स और पुलिस की तैनाती की गई है. आपको बता दें कि साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के पहले कोहेन की मदद से करीब $130,000 ट्रंप ने एडल्ट स्टार डेनियल को भुगतान किया. ट्रंप ने कोहेन को 35,000 डॉलर चेक के माध्यम से पर्सनल पैसा दिया, लेकिन इसे बाद में कानूनी खर्च में दर्ज कर दिया गया. इसके बाद कोहेन को संघीय आरोपों के लिए दोषी ठहराया गया, जो पैसें की लेनदेन में जुड़े हुए थे.