US Election 2020: बाइडेन बहुमत के करीब लेकिन अब भी वापसी कर सकते हैं ट्रंप, जानें कैसे
ताजा स्थिति के मुताबिक जो बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप 214 वोट हासिल कर चुके हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 270 हैं.
अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ चुके हैं. बाइडेन बहुमत के जादुई आंकड़े से सिर्फ 6 वोट दूर हैं. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी रेस में बने हुए हैं और वापसी भी कर सकते हैं.
दरअसल ट्रंप अब भी कुछ राज्यों में आगे चल रहे हैं ऐसे में अंत में जाकर मामला पूरी तरह से पलट सकता है. ट्रंप जीत भी सकते हैं.
ताजा स्थिति के मुताबिक जो बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. 270 के जादुई आंकड़े के लिए बाइडेन को सिर्फ 6 वोट चाहिए. वहीं ट्रंप काफी लंबे समय से कुल 214 वोटों पर रुके हुए हैं और उन्हें बहुमत के लिए 56 वोट चाहिए.
सबसे अहम बात यह है कि जिन पांच राज्यों में अभी मतगणना जारी है उनमें से चार में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं. ये पांच राज्य हैं पेंसिलवेनिया ( 20 वोट), नॉर्थ कैरोलिना (15 वोट), जॉर्जिया (16 वोट), अलास्का (3 वोट). इसका मतलब यह है कि अगर ट्रंप इन राज्यों में जीतते हैं तो उन्हें 54 वोट मिल जाएंगे लेकिन तब भी उन्हें दो वोट और चाहिए होंगे.
वहीं नेवाडा (6 वोट) में जो बाइडेन ने बढ़त बनाई हुई है यानि अगर बाइडेन नेवाडा जीत जाते हैं तो उन्हें बहुमत मिल जाएगा.
अब डोनाल्ड ट्रंप के पास सिर्फ फिल्प स्टेस से उम्मीद बची है. नेवाडा पर सबकी नजर टिक गई है. ट्रंप अगर यहां जीत गए हैं तो बहुमत उनको मिल सकता है.
नेवाडा में सिर्फ 75 फीसदी वोटों की गिनती हुई है और ट्रंप और उनके समर्थक उम्मीद कर रहे हैं कि अंत में पासा पलट सकता है जैसा की मिशिगन में हुआ था. मिशिगन में पहले डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब थे लेकिन अंत में जो बाइडेन के पक्ष में नतीजे घूमे और देखते ही देखते पूरा राज्य जो बाइडेन जीत गए.
यह भी पढ़ें: