अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए वोटों की गिनती जारी है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन इस रेस में ट्रंप से आगे निकल गए हैं. अब ट्रंप के लिए आगे की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है.
अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह चुनाव हार जाते हैं तो वह 28 साल के बाद के पहले राष्ट्रपति होंगे जो दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस नहीं पहुंच पाएंगे. इससे पहले साल 1992 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश दूसरे कार्यकाल के लिए जीत हासिल नहीं कर पाए थे.
जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बाद बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और फिर बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने और तीनों अपने दो-दो कार्यकाल पूरे किए.
पिछले करीब सौ वर्षों में अमेरिका के अधिकांश राष्ट्रपतियों ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए जीत हासिल की लेकिन चार राष्ट्रपति ऐसे हुए जो सिर्फ एक कार्यकाल के लिए चुने गए.
हर्बर्ट हूवर
हूवर 4 मार्च, 1929 - 4 मार्च, 1933 तक अमेरिका के 31वें राष्ट्रपति रहे. वह दूसरे कार्यकाल के नहीं चुने गए उन्हें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने हराया. गौरतलब है कि रूजवेल्ट इकलौते ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो चार बार लगातार इस पद रहे.
जेराल्ड फोर्ड
फोर्ड 9 अगस्त, 1974 - 20 जनवरी, 1977 तक राष्ट्रपति रहे. उन्हें 1976 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जिमी कार्टर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. साल 1974 में वाटरगेट कांड के बाद जब तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने पद से इस्तीफा दे दिया था, तब उप राष्ट्रपति फोर्ड को राष्ट्रपति पद पर नियुक्त किया गया था.
जिमी कार्टर
फोर्ड को 1976 में हराने वाले जिमी कार्टर दूसरी बार अमेरिकी के राष्ट्रपति नहीं बन पाए. उन्हें 1980 में रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन ने हरा दिया.
जॉर्ज डब्ल्यू बुश
1992 में के चुनाव में जॉर्ज एच डल्ब्यू बुश को हारकर बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति बने. बुश लगातार दूसरी बार अमेरिकी के राष्ट्रपति नहीं बन सके.
यह भी पढ़ें: