ह्यूस्टन: भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी अमेरिकी कांग्रेस के लिए हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है.


जीतते तो क्या होता?


ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 2 लाख 4 हजार 537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 1 लाख 75 हजार 738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले. लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते.


इराक, रूस, इजराइल और ताइवान में सेवाएं दे चुके पूर्व राजनयिक कुलकर्णी ने मार्च में इस सीट पर उम्मीदवारी को लेकर हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में आसान जीत दर्ज की थी. कुलकर्णी को 2018 में भी इस सीट पर कांग्रेस की दौड़ के लिये हुए चुनाव में करीबी मुकाबले में पेटे ओस्लन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.



भारतीय मूल के कौन-कौन उम्मीदवार जीते


भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस (संसद)सदस्य प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं. चेन्नई में जन्मी 55 वर्षीय जयपाल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं और उन्होंने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को भारी 70 प्रतिशत मतों से मात दी है.


अमेरिकी कांग्रेस में गत चार वर्ष में शीष्र प्रगतिशील सदस्य के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाली जयपाल को अब तक गिने गए 80 प्रतिशत मतों में से 3,44,541 मत मिले जबकि केल्लर को मात्र 61,940 मत मिले. जयपाल भारत की जम्मू-कश्मीर पर नीति और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की आलोचक रही हैं. वर्ष 2016 मे वह पहली भारतीय मूल की महिला थीं जो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित हुईं.


नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं. एंटनी ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क फोगल को मात दी. शपथ ग्रहण करने के बाद वह ओहायो से सीनेटर बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति के बाद जयपाल दूसरी भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें मंगलवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. भारतीय मूल के दो और प्रत्याशी एमी बेरा और रो खन्ना भी कांग्रेस के लिए कैलिफोर्निया निर्वाचन क्षेत्र से शुरुआती गिनती में आगे चल रहे हैं.


US Election Results: आधी रात को ट्रंप का देश को संबोधन, कहा- वोटों की गिनती में धांधली को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट