(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US election 2020: शीर्ष अधिकारी ने कहा- इस बार हुए अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव
बयान में कहा गया कि मतदान प्रणाली के माध्यम किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई संकेत नहीं हैसाथ ही कहा गया कि तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे
अमेरिकी चुनाव का संचालन करने वाली चुनाव प्रौद्योगिकी कम्पनियों, राज्य के अधिकारी एवं संघीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा है कि तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे. संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को इमेल के जरिए भेजे एक बयान में यह बात कही.
जानिए बयान में क्या कहा गया
बता दें कि चुनाव के संबंध में दिया गया यह अब तक का सबसे कठोर बयान है. यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगातार लगा रहे हैं. बयान में कहा गया, ‘‘ मतदान प्रणाली के माध्यम किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई संकेत नहीं है.’’ साथ ही कहा, ‘‘तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे.’’ जानकारी के लिए बता दें कि इस बयान पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों में राज्य स्तर पर चुनाव करवाने वाले अधिकारी, मतदान उपकरणों के विक्रेता भी शामिल हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर जो बाइडेन बने राष्ट्रपति
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया. इसके साथ ही बाइडेन देश के 46वें राष्ट्रपति बने. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति थे. वह अपनी पहला कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में हार गये. इसके साथ ही उनका नाम अमेरिका के उन चार राष्ट्रपतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो राष्ट्रपति पद पर होते हुए चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें-
कपड़े का नया मास्क एक घंटे धूप में रहने पर 99.9% जीवाणु और वायरस को मार सकता है- अध्ययन
कम विकसित देश फाइजर की वैक्सीन लेने को तैयार नहीं, जानिए वजह