ट्रंप ने मजाक में कहा, 'अगर मैं बिडेन से राष्ट्रपति चुनाव हार गया तो शायद देश छोड़ना पड़ेगा'
2016 में चुनाव प्रचार करते समय भी ट्रंप ने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन नामांकन खो देते हैं, तो वह सार्वजिनक रूप से नजर नहीं आएंगे.
![ट्रंप ने मजाक में कहा, 'अगर मैं बिडेन से राष्ट्रपति चुनाव हार गया तो शायद देश छोड़ना पड़ेगा' US Election 2020 Trump Threatens to Leave the Country if He Loses to Biden ट्रंप ने मजाक में कहा, 'अगर मैं बिडेन से राष्ट्रपति चुनाव हार गया तो शायद देश छोड़ना पड़ेगा'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28153520/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजाक में कहा है कि अगर वह 3 नवंबर को अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से चुनाव हार जाते हैं तो शायद उन्हें देश छोड़ना पड़ेगा. द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार रात मैकॉन, जॉर्जिया में एक प्रचार अभियान के दौरान यह बात कही की.
ट्रंप ने कहा, "मुझे मजाक नहीं करना चाहिए क्योंकि आप जानते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव की राजनीति के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार के खिलाफ लड़ने से मुझ पर दबाव पड़ता है. क्या आप सोच सकते हैं कि अगर मैं हार गया? पूरे जीवन, मैं क्या करने जा रहा हूं? मैं कहने जा रहा हूं कि मैं राजनीति के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार से हार गया. मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. शायद मुझे देश छोड़ना पड़ेगा? मुझे नहीं पता."
ट्रंप ने पहले भी दिया है ऐसा बयान ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, "मैं जो बिडेन हूं और मैं इस संदेश को अप्रूव करता हूं." ट्रंप का ये स्टेटमेंट नॉर्थ कैरोलिना में की गई एक रैली में पिछले महीने दिए बयान के एक समान है, जहां उन्होंने कहा था, "अगर मैं उनसे (बिडेन) हार जाता हूं, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करने जा रहा हूं. मैं आपसे फिर कभी बात नहीं करूंगा."
2016 में चुनाव प्रचार करते समय भी ट्रंप ने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन नामांकन खो देते हैं, तो वह सार्वजिनक रूप से नजर नहीं आएंगे.
बिडेन को भारतीय-अमेरिकी का जबरदस्त समर्थन एक नए सर्वे में पता चला है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को भारतीय-अमेरिकी समुदाय का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. वहीं, पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के मद्देनजर जोश और उत्साह बढ़ा दिया है.
सर्वे में बताया गया है कि भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं में से 72 फीसदी ने कहा कि उन्होंने बिडेन-हैरिस के समर्थन में मतदान करने की योजना बनाई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महज 22 फीसदी का समर्थन हासिल है.
2016 पोस्ट-इलेक्शन नेशनल एशियन-अमेरिकन सर्वे के अनुसार, 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हिलरी क्लिंटन को मिले 77 फीसदी समर्थन के मुकाबले बिडेन को मिल रहे समर्थन में पांच फीसदी की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले चुनाव में 16 फीसदी की तुलना में ट्रंप के समर्थकों में छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- फेफड़ों में थोड़ा बहुत संक्रमण था, अब नहीं बचा कोरोना का कोई लक्षण
अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में 71 हजार मामले आए, अबतक करीब सवा दो लाख लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)