US Election 2024: एक आम अमेरिकी की औसत कमाई से 6 गुना ज्यादा वेतन पाता है प्रेसिडेंट, जानिए अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति का वेतन किसी आम देशवासी की औसत वेतन से छह गुना से भी अधिक है.
आज तस्वीर साफ हो जाएगी कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इन दोनों में से जो भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा वो 20 जनवरी 2025 को चार साल के लिए पदभार ग्रहण करेगा. आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी
अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी की बात करें तो उन्हें 4.4 लाख डॉलर यानी भारतीय रुपये में 3.36 करोड़ वेतन मिलता है.
वहीं भत्ते की बात करें तो 50000 डॉलर खर्च के लिए, 19000 डॉलर एंटरटेनमेंट 19000 डॉलर, व्हाइट हाउस में प्रवेश के दौरान 100000 डॉलर, टैक्स फ्री खर्च 100000 डॉलर मिलता है.
अमेरिका में राष्ट्रपति का वेतन किसी आम देशवासी की औसत वेतन से छह गुना से भी अधिक है. अमेरिकी सालाना 63 हजार 795 डॉलर (करीब 53 लाख रुपये) कमाता है. वहीं देश के अमीरों की बात करें तो वहीं वो सालाना औसतन 7 लाख 88 हजार डॉलर यानी लगभग 6 करोड़ 28 लाख रुपये हैं. इस हिसाब से अमीरों की सालाना औसतन कमाई से लगभग आधी होती है.
सर्वे में कौन मार रहा बाजी
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अहम चुनाव से दो दिन पहले एक नए सर्वेक्षण में दिखाया गया कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 44 प्रतिशत के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुई हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वेक्षण को ‘‘फर्जी’’ और ‘‘भ्रामक’’ बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है.
उन्होंने अहम चुनावी क्षेत्र पेनसिल्वेनिया में एक रैली में कहा, ‘‘मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण जारी किया है कि मैं तीन अंक से पीछे हूं. (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं.’’
ट्रंप ने कहा कि शनिवार को जारी किया गया सर्वेक्षण ‘‘फर्जी’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आयोवा में पीछे नहीं हूं.’’