US Elections 2024 :अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अगर कमला हैरिस जीत दर्ज करती हैं तो वो दुनिया की सबसे ताकतवर देश की पहली महिला और अश्वेत राष्ट्रपति बनेंगीं. चुनावी अभियान के दौरान विरोधी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप लगातार कमला हैरिस पर हमला बोल रहे हैं.
क्या है कमला हैरिस का इतिहास?
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. कमला भारतवंशी ब्राह्मण हैं. उनकी मां श्यामला गोपालन और पिता जमैकन हैरिस हैं. शादी के 9 साल बाद 1972 में तलाक के बाद उनकी मां ने अकेले कमला और उनकी बहन माया की परवरिश की है. इसकी वजह से कमला पर भारतीय संस्कृति की काफी प्रभाव है. स्कूल के वक्त से ही कमला हैरिस ने अश्वेत होने की वजह से रंगभेद का सामना किया है. वह अपने हक और अधिकारों के लिए हमेशा से काफी मुखर रहीं हैं.
कमला की पर्सनालिटी काफी रौबदार थीः वैंडा कगान
कमला के बारे में उनकी एक दोस्त वैंडा कगान ने कहा, “स्कूल में कमला की पर्सनालिटी काफी रौबदार थी, जिसके कारण वे स्कूल में सबसे अलग दिखती थी.” वहीं उनकी दोस्त डीन स्मिथ ने दे डेली मेल का कहा, “स्कूल के दिनों में कमला का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. वे स्कूल सिर्फ पढ़ाई करने आती थीं.”
30 साल बड़े शख्स से अफेयर के बाद चर्चा में रहीं कमला हैरिस
अपने करियर के शुरुआती दौर में ही कमला हैरिस के अफेयर के काफी चर्चा में रहे. 1990 में स्टेट बार काउंसिल में असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद साल 1994 में कमला हैरिस की मुलाकात 60 वर्षीय विली ब्राउन से हुई. जो कि तत्कालीन कैलिफोर्निया विधानसभा के अध्यक्ष थे और कमला हैरिस उस वक्त मात्र 30 साल की थी. उम्र में इतने बड़े अंतर के बाद भी उन्होंने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि इस रिश्ते की वजह से कमला को विली की मिस्ट्रेस तक कहा गया.
साल 2020 में जब कमला हैरिस उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुनी गई थी तो सोशल मीडिया पर उनके और विली से रिश्ते को लेकर फिर चर्चा हुई. कमला के आलोचक उन पर विली की पद का फायदा उठाने का भी आरोप लगाते हैं. इसके बाद, 2001 में कमला हैरिस ने सेलेब्रिटी एंकर मोंटेल विलियम्स को भी डेट किया है. मोंटेल अमेरिका में फेमस टीवी शो को होस्ट करते थे.
अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर क्या रच सकेंगी इतिहास?
भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिकन इतिहास में पहली महिला और अश्वेत राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल हैं. अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो ये अमेरिका में एक नया इतिहास होगा. 5 नवंबर (मंगलवार) को अमेरिकी चुनाव होने वाले हैं. इसमें कमला हैरिस के सामने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप खड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः US Elections 2024: 'डोनाल्ड ट्रंप हैं कमजोर', अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बोलीं कमला हैरिस