Kamala Harris Viral Video: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वायरल वीडियो में कमला हैरिस काफी थकी हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में डेमोक्रेटिक समर्थकों को प्रेरित रहने की बात कही.
कमला हैरिस ने आगे वीडियो में कहा कि आपके पास अभी भी वही शक्ति है जो 5 नवंबर से पहले थी. आपकी क्षमता और उद्देश्य अब भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. कभी भी किसी को अपनी शक्ति छीनने न दें. उन्होंने यह भी बताया कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने जमीनी स्तर के समर्थकों से रिकॉर्ड 1.4 बिलियन डॉलर जुटाए हैं, जो उनकी व्यापक जनसमर्थन का प्रतीक है. हालांकि, क्लिप को लेकर कई लोगों ने कमला हैरिस को 'असंगत' बताया गया और कुछ लोगों ने उनके भाषण को नशे में दिया गया बयान करार दिया.
कमला हैरिस की वीडियो पर बवाल
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा जारी वीडियो ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, कुछ लोगों ने उन्हें शराबी' भी कहा है. इस पर रिपब्लिकन प्रतिनिधि वर्जीनिया फॉक्स ने वीडियो की तुलना डायल-अप मॉडेम की आवाज से कर दी. इसके अलावा नेशनल रिव्यू के लेखक डैन मैकलॉघलिन ने इसे किसी राजनेता के सबसे खराब संदेश में से एक करार दिया.
वहीं कई सोशल मीडिया यूजर ने कमला की तीखी आलोचना की. हालांकि कई डेमोक्रेटिक समर्थक और हैरिस के करीबी उनके बचाव में उतरे. उनका मानना है कि यह वीडियो केवल समर्थकों को प्रेरित करने का एक प्रयास था और इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh: 'फिलिस्तीन पर एकजुट लेकिन बांग्लादेश पर...', इस्कॉन के संत की गिरफ्तारी पर भड़के पवन कल्याण