US Election 2024: अमेरिका में कब चुनाव, रिजल्ट कब? कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रिमिंग, जानिए सबकुछ
US Election 2024: न्यूज चैनल्स अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के विजेता का नाम जैसे जैसे काउंटिंग पूरी होगी बताते रहेंगे लेकिन हर राज्य के वोट काउंट होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी.
![US Election 2024: अमेरिका में कब चुनाव, रिजल्ट कब? कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रिमिंग, जानिए सबकुछ US election 2024 Live update Date polling time results when and where live streaming US Election 2024: अमेरिका में कब चुनाव, रिजल्ट कब? कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रिमिंग, जानिए सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/ff47466eb4dafdc8f8f238637864d80317268352357191074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Election 2024: अमेरिका में ठीक पांच दिन बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाला यह मुकाबला अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे करीबी फाइट में से एक माना जा रहा है. ऐसे में आप लोगों को बता देते हैं कि अमेरिकी चुनाव में वोटिंग कब है और इस चुनाव के नतीजे कब आएंगे. साथ ही इसको आप कहां- कहां लाइव देख सकते हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कब होंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार यानी पांच नवंबर को मतदान है. अधिकांश स्थानों पर मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक (लगभग 6 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक) खुले रहेंगे.
अमेरिकी चुनाव 2024: एग्जिट पोल के नतीजे कब आएंगे
एग्ज़िट पोल, जो मतदाताओं की भावना को मापने और परिणामों की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं, वो भारतीय समयनुसार 6 नवंबर को 2:30 बजे के बाद शुरू होंगे.
नतीजे कब घोषित होंगे
न्यूज चैनल्स अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के विजेता का नाम जैसे जैसे काउंटिंग पूरी होगी बताते रहेंगे लेकिन हर राज्य के वोट काउंट होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी. अंतिम निर्णय में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वोटों की गिनती कितनी तेजी से की जाती है और क्या कोई कानूनी चुनौतियां भी आती हैं.
कहां देख सकते हैं अमेरिकी चुनाव का लाइव रिजल्ट
रियल टाइम में चुनाव के परिणाम जानने के लिए आप एबीपी न्यूज़ के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं. एबीपी न्यूज यानी हमारे टेलीविजन चैनल पर लाइव कवरेज के साथ ही आप चुनाव नतीजों को एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. हमारी वेबसाइट एबीपीलाइव.कॉम पर लाइव रिजल्ट पढ़ सकते हैं.
इन तरीकों से देख सकेंगे चुनावी रिजल्ट
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज़ (हिंदी): https://www.abplive.com/
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)