US Presidential Election Results 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो चुके हैं. कई राज्यों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. वोटों की गिनती शुरू होते ही कई लोग डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं, तो कहीं कमला हैरिस की जीत का उम्मीद जताई जा रही है. अभी यह स्थिति साफ नहीं हुई है कि कौन जीत रहा है. हालांकि इस बीच कई भविष्यावाणियां वायरल हो रही हैं, जो अमेरिका चुनाव के नतीजों के बारे में बता रही है. लोग हैरान भी हो रहे हैं कि क्या सच में ये भविष्यवाणियां सच होने जा रही है.


कौन से वीडियो हो रहे वायरल


अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच राष्ट्रपति पद के दावेदार के लिए थाईलैंड के एक चिड़ियाघर में एक दरियाई घोड़े की भविष्यवाणी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस दरियाई घोड़े का नाम मू डेंग हैं और चिड़ियाघर में मू डेंग के सामने दो तरबूज रखे जाते हैं. जिसमें एक तरबूज पर डोनाल्ड ट्रंप और दूसरे पर कमला हैरिस का नाम लिखा होता है और इस दरियाई घोड़े ने ट्रंप के नाम वाले तरबूज को चुना. जिससे डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की बात कही जा रही है.


वहीं, जॉय नाम के एक कुत्ते ने भी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप के नाम को चुना था. बता दें कि चुनाव के वक्त अक्सर जानवरों से इस तरह की भविष्यवाणियां करवाई जाती है.


यहां देंखें वीडियोः


https://x.com/MarioNawfal/status/1853514467641848205


‘द सिम्पसन्स’ ने कमला हैरिस को अमेरिका का अगला राष्ट्पति बताया


टीवी शो ‘द सिम्पसन्स’ अक्सर अपनी अद्भुत भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. वहीं, इस बार यह अमेरिका के अगले होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है. साल 2000 में टेलिकास्ट हुए द सिम्पसन्स के एक एपिसोड में, लिसा सिम्पसन को अमेरिका की राष्ट्रपति दिखाया गया था और उनका पहनावा पूरी तरह से डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के स्टाइल से मिलता-जुलता है. इस एपिसोड को देखकर कई लोगों ने इसे वास्तविक चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी के रूप मे लिया है.


यह भी पढ़ेंः US Presidential Election Results 2024 Live: कैलिफोर्निया से कमला हैरिस ने पलट दी बाजी, क्या ट्रंप हो जाएंगे उलटफेर का शिकार?