वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच परिणाम के लिए अहम राज्य बने नेवादा में वोटों की गिनती लंबी खींच सकती हैं. क्लार्क काउंटी के रजिस्ट्रार जो ग्लोरिया ने चुनाव परिणाम की अपडेट देने के लिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नेवादा राज्य के बैटलग्राउंड में वोटों की गिनती पूरी तरह से 12 नवंबर तक पूरी हो पाएगी.
ग्लोरिया ने अमेरिकी मीडिया से कहा, "शनिवार या रविवार तक रिजल्ट तो सामने आ जाएगा. लेकिन नेवादा कानून के तहत, आखिरी दिन ही वोटों की सिस्टम में एंट्री की जा सकती है. इसलिए 12 नवंबर तक वोटों की गिनती पूरी होगी."
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन नेवादा में बहुत कम अंतर से आगे चल रहे हैं. यह अंतर कुछ हजारों वोटों का ही है.
सटीक रिजल्ट है प्राथमिकता
ग्लोरिया ने कहा कि "क्लार्क काउंटी में हमारा लक्ष्य तेजी से काउंटिंग करना नहीं है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि काउंटिंग सटीक रहे. नेवादा राज्य का रिजल्ट स्पष्ट रूप से पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमारा लक्ष्य रिजल्ट को सटीक रखना है.."
ग्लोरिया ने बताया कि क्लार्क काउंटी में गिनती के लिए कम से कम 63,262 बैलेट्स हैं, जिनमें चुनाव के दिन ड्रॉप बॉक्स में 34,743 और अमेरिकी डाक सर्विस के जरिये 4,208 मिले. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन के रूप में पोस्टमार्क किये गये मेल-इन बैलेट्स में छांटना जारी है. ग्लोरिया ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि बकाया बैलेट्स की कुल संख्या कितनी है.
यह भी पढ़ें-
US Election Result: ट्रंप ने फिर लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, इस बार कहा- 'बंद करो फ्रॉड'