क्रिकेट के सुपर ओवर जैसा हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के वोट्स में महज इतना अंतर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर चला गया है. मतगणना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रहेंगे या जो बाइडेन नए अमेरिकी प्रेसीडेंट बनेंगे.
वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव क्रिकेट के सुपर ओवर जैसा हो गया है. मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन के बीच बेहद करीबी मुकाबला चल रहा है. पिछले कई घंटों से मतगणना जारी है.
इस बार लगभग 16 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया है लेकिन इसमें से लगभग दस करोड़ अमेरिकी वोटर्स पहले ही मेल इन के जरिए वोट डाल चुके थे. इस बार कोरोना महामारी के कारण इतनी बड़ी संख्या में अमेरिकी वोटर्स ने घर से ही मतपत्रों के जरिए मतदान किया. इसलिए भी काउंटिंग में ज्यादा समय लग रहा है.
अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अभी जोरदार मुकाबला चल रहा है. काउंटिंग की शुरुआत में जरूर जो बाइडेन ने काफी ज्यादा बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने वापसी की और एक समय दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच में इलेक्टोरल वोटों का अंतर महज 9 रह गया था. ताजा आंकड़ों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 213 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके जो बाइडेन के कुल 238 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अगर दोनों को बराबर वोट मिले तब क्या होगा? ऐसे में टक्कर कांटे की है तो कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठ सकता है कि अगर दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट्स मिले यानी कि रिजल्ट टाई हो जाए तो फिर क्या होगा? अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं, जिसमें से किसी को भी जीतने के लिए आधे से ज्यादा वोटों की जरूरत होती है.
यानी अगर बाइडेन या फिर ट्रंप को राष्ट्रपति बनना है तो उन्हें कम से कम 270 वोट चाहिए ही होंगे. लेकिन अगर दोनों को ही 269-269 इलेक्टोरल वोट्स मिलते हैं और मुकाबला टाई हो जाता है तो ऐसे में हाउस ऑफ रिप्रेंजटेटिव (अमेरिकी संसद का निचला सदन) उप-राष्ट्रपति को चुनेगी. यहां पर राज्यों के हिसाब से वोटिंग होती है. पहले उप-राष्ट्रपति को चुना जाएगा और फिर बाद में वोटिंग के जरिए से राष्ट्रपति को चुना जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्टोरल वोट्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है
How come every time they count Mail-In ballot dumps they are so devastating in their percentage and power of destruction?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
अंतिम परिणाम आने में कितना समय लगेगा? जानकारों के मुताबिक मेल-इन वोटों की गिनती की वजह से कुछ राज्यों में कुछ दिन या कई राज्यों में सप्ताह भर का भी लग सकता है. ऐसे में दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति कौन होगा इस पर उठापटक चलती रहेगी. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत की. ट्रंप ने अपनी जीत का दावा किया. ट्रंप ने कहा कि हम बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं. हमारी जीत की घोषणा बस औपचारिकता भर है. वहीं जो बाइडेन भी किसी भी वक्त मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.